‘Hunarbaaz’ Promo Video: शहनाज़ गिल को याद आया ‘रांझा’ तो फैंस ने ऐसे की तारीफ

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और सिंगर शहनाज़ गिल ने कलर्स चैनल के शो ‘हुनरबाज़: देश की शान’ के नए प्रोमो में रांझा गाना गाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. उनके फैंस उनका गाना सुनकर बहुत एक्साइटेड हुए, और उनके इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शहनाज़ का यह अवतार उनके फैंस को पसंद भी आया और उन्होंने शहनाज़ गिल की हिम्मत की जमकर तारीफ भी की.


बता दें कि शहनाज़ गिल ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, और यही चुलबुली शहनाज़ एकदम गुमसुम और सदमे में थी. लेकिन इस परफॉर्मेंस से शहनाज़ ने पूरे दमखम के साथ वापसी की है.

कुछ दिन पहले शहनाज़ ने ब्रह्मकुमारीज़् सिस्टर बीके शिवानी के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, वीडियो में एक्ट्रेस की बातें सुनकर उनके फैंस को खूब हिम्मत मिली. बातचीत में शहनाज़ ने पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में खुलकर बात की, और लोगों को बताया कि कैसे सकारात्मक रहकर वो इस गम से उबरी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला खुद भी ब्रह्मकुमारीज़् संगठन से जुड़े थे.

अब शहनाज़ का यह वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस उनपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं,और उनकी हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे हैं. शो के इस प्रोमो में शहनाज़ ‘रांझा’ गाना गाते हुए कहती हैं “मेरे अंदर भी एक हुनर है जो मुझे बहुत ज़्यादा खुशी और सुकून देता है”. हुनरबाज़ का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो गया है और उनके फैंस काफ़ी खुश हैं.

कलर्स चैनल पर जल्द ही नया शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ (Hunarbaaz:’Desh Ki Shaan’) आने वाला है. यह शो 22 जनवरी से रविवार-शनिवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और और मिथुन चक्रवर्ती जज करेंगे. जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया इस शो के होस्ट होंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें