एकता कपूर बैनर तले कलर्स चैनल का मचअवेटेड शो नागिन 6 (Naagin 6) का प्रीमियर आखिरकार हो गया. 12 फरवरी को नागिन 6 के पहले एपिसोड से तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल स्टारर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. या यूं कहें कि इस सीरियल का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. Bigg Boss विनर तेजस्वी प्रकाश को नागिन के रूप में देखकर फैंस काफी खुश हुए. तेजस्वी प्रकाश के अलावा सिंबा नागपाल, महक चहल और बाकी सितारों को भी लोगों ने पसंद किया है.लम्बे वक्त के बाद टीवी की सुपरहिट वैम्प उर्वशी ढोलकिया ने भी इस शो से टीवी में वापसी की है.
यह शो शनिवार -रविवार रात 8 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. दर्शक इस शो का रिपीट टेलीकास्ट शनिवार-रविवार सुबह साढ़े 7 से शाम 4 बजे तक देख सकते हैं .
पहले एपिसोड की सफलता के बाद अब दर्शक कि निगाहें आने वाले एपिसोड्स पर टिकी हुई हैं. यहाँ दिलचस्प बात ये है कि इस शो को देखने के बाद लोगों ने अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर बयां की और शो की तारीफ में ढेर सारे ट्वीट्स भी किए.
एक इंटरनेट यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने बेहद शानदार एक्टिंग की है.’
जबकि एक यूजर ने लिखते हुए कहा, ‘नागिन 6 का पहला एपिसोड Blockbuster है. तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल ने कमाल की एक्टिंग की है. जबकि महक चहल ने धमाकेदार कमबैक किया है और मेरी फेवरेट उर्वशी ढोलकिया भी वापस आ गई है वो भी मेरी फेवरेट सीरिज नागिन में.
आइए नज़र डालें लोगों के ट्वीट्स पर
I must say 1st episode of #Naagin6 was blockbuster. Superb Acting done by #TejasswiPrakash @itsmetejasswi & #SimbaNagpal @SimbaNagpal7 and What a Loud Comeback by u @MaheckChahal. And my evergreen fav @Urvashi9 is back vo bhi meri fav Series #Naagin mein.
🐍5/5 🐍— Nikita Singhaniya (@IamSinghaniya) February 12, 2022
“Ekta saw something in her eyes & I can see the same”👀🔥
“There is something about her eyes, i had to cast her”😭
*Her Eyes 😭💗🧿:#TejasswiPrakash #Pratha #Naagin6 #TejaTroops @Tejasswiholics_ @itsmetejasswi pic.twitter.com/2TTyufTG3T
— Añahikâ Raüshån🧚(TEAM WINNER 🤓) (@TEJASSWIARMY12) February 13, 2022