बौक्स औफिस कलेक्शन में औंधे मुंह गिरी ‘जीरो’

‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ और‘ ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ को मिली अपार सफलता के बाद फिल्म निर्देशक आनंद एल राय के बारे में कहा जाने लगा था कि वह जिस फिल्म में भी हाथ डालते हैं, वह सोना बन जाती है. उसके बाद आनंद एल. राय ने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘न्यूटन’ सहित कई सफल फिल्मों का सिर्फ निर्माण किया. अब वह शाहरुख खान के साथ बड़े बजट की अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘जीरो’ लेकर आए हैं. जिसमें शाहरुख खान ने मेरठ निवासी चार फुट छह इंच कद के बौने बउआ का किरदार निभाया है, जो कि मेरठ से अमरीका के नासा तक पहुंचकर अंतरिक्ष यात्री बनता है. पर ‘जीरो’ में आनंद एल राय असफल हो गए. इस फिल्म को लेकर आनंद एल राय को काफी उम्मीदें थी. उन्होने बड़े बड़े दावे कर रखे थे. फिल्म ‘जीरो’ को इस वर्ष की सफलतम फिल्म बनाने के लिए शाहरुख खान ने रोहित शेट्टी व करण जोहर से बात कर फिल्म ‘सिंबा’ के प्रदर्शन की तारीख बदलवा कर 21 दिसंबर से 28 दिसंबर करवायी. इसके बावजूद फिल्म ‘जीरो’ बाक्स आफिस पर मुंह के बल गिरी.

अमूमन हर फिल्म के बौक्स आफिस की कमाई रविवार के दिन बढ़ जाती है, मगर ‘जीरो’ पहली फिल्म रही जिसकी कमाई शुक्रवार के मुकाबले रविवार को कम रही. शुक्रवार को ‘जीरो’ ने बाक्स आफिस पर 19 करोड़ 35 लाख पए कमाए थे, पर रविवार के दिन महज 18 करोड़ पच्चीस लाख रूपए ही कमा सकी. सोमवार को यह घटकर नौ करोड़ पचास लाख रूपए हो गयी, पर क्रिसमस की छुट्टी के चलते मंगलवार को यह फिल्म 11 करोड़ 75 लाख रूपए ही कमा सकी. जबकि आनंद एल राय और शाहरुख खान को पूरी उम्मीद थी कि कम से कम मंगलवार को क्रिसमस की छुट्टी के दिन उनकी फिल्म ‘जीरो’ बाक्स आफिस पर बीस करोड़ रूपए से अधिक कमाएगी. छठे दिन यानी कि बुधवार को इसकी कमाई साढ़े चार से पांच करोड़ के बीच ही रही. अफसोस की बात यह रही कि दो सौ करोड़ रूपए की लागत से बनी फिल्म ’जीरो’ छह दिन में लगभग 81 करोड़ रूपए (ज्ञातव्य है कि बाक्स आफिस की कमाई का चालिस प्रतिशत ही निर्माता को मिलता है. बाकी थिएटर के खर्च में कट जाता है) ही कमा सकी. यानी कि ‘जीरो’ को दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया है.

फिल्म ’जीरो’ से दर्शकों की दूरी की मुख्य वजह यह है कि पूरी फिल्म एक बौने की कहानी है, मगर पूरी फिल्म में शाहरुख खान का स्टारडम इस कदर हावी है कि वह बौने इंसान बउआ की जगह शाहरुख खान ही नजर आते हैं. इसी के चलते पूरी कहानी अविश्वसनिय लगती है. हमें शुरू से इस बात की आशंका थी. इसीलिए अगस्त 2017 में एक खास मुलाकात के दौरान हमने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय से पूछा था कि ‘जब फिल्म में स्टार होता है, तो कहानी से बड़ा स्टार हो जाता है?’ इस पर उस वक्त तक ‘जीरो’ का आधा फिल्मांकन कर चुके आनंद एल राय ने इस बात को नकराते हुए हमसे कहा था, ‘सच तो यह है कि शाहरुख खान मुझसे स्टार के रूप में मिले ही नहीं. वह मुझसे एक बेहतरीन इंसान व बेहतरीन कलाकार के रूप में मिले. उन्होंने मुझे अब तक इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि वह एक बड़े स्टार हैं. उन्होंने तो मेरी जिंदगी बड़ी आसान बनाकर रखी हुई है. ’’

फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भले ही सच न स्वीकार करे, पर ‘जीरो’ की असफलता की एक वजह यह भी है कि वह स्टार के स्टारडम के आगे इस कदर समर्पित हो गए कि उनकी अपनी निर्देशन शैली की छाप ‘जीरो’ में नजर नहीं आती.

फिल्म ’जीरो’ की बौक्स आफिस पर इसी तरह से दुर्गति होनी है, इस बात के कयास बौलीवुड में उसी दिन से लगने शुरू हो गए थे, जिस दिन आनंद एल राय ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ के निर्माण का ऐलान किया था. इतना ही नहीं लगभग एक साल पहले यानी कि 25 नवंबर 2017 को एक खास मुलाकात के दौरान अभिनेता व लेखक लिलिपुट, जो कि स्वयं बौने हैं, ने फिल्म ‘जीरो’ की सफलता पर आशंका व्यक्त की थी.

उस दिन लिलिपुट ने फिल्म ‘जीरो’ के संदर्भ में हमसे कहा था, ‘अब आप ही बताइए, क्या शाहरुख खान को परदे पर बौने के रूप में देख दर्शक उनसे रिलेट कर पाएगा? जब मैने बौने को हीरो लेकर पटकथा लिखी थी, तब मुझसे निर्माता ने कहा था कि वह मेरी जगह किसी अन्य को इस फिल्म का हीरो बनाना चाहते हैं. अनुपम खेर बौने बनकर आ गए, अरे भाई आप कहां से बौने लगेंगे. आप नकली ही नजर आएंगे. कमल हासन ने फिल्म ‘अप्पू राजा’ में जो किया, तो वह जानता था, उसने एक कल्पित किरदार ही गढ़ा. उसने बहुत बैलेंस किया. यदि वह राजा को न रखता, सिर्फ बौने को रखता, तो नहीं चलता. उसका लेखक बुद्धिमान था. अब शाहरुख खान तो उतनी परफार्मेंस दे नहीं सकते. तुम्हारी मानसिकता वैसी नहीं है. तुमने उस तरह से जिंदगी को झेला ही नहीं है. इसलिए तुम्हारे दिमाग में उस तरह के विचार आ ही नहीं सकते. चांदी के चम्मच में खाकर रिक्शावाले का दर्द कैसे परदे पर लाएंगे? आप बलराज साहनी तो हैं नहीं. पहले उस स्तर के बड़े कलाकार तो बनिए. यदि आप गिमिक को अभिनय कहते हैं, तो गिमिक, गिमिक ही होता है. आप दिलीप कुमार भी नहीं है. हां, यदि इस किरदार को नसिरूद्दीनशाह निभा रहे होते तो कुछ हद तक वह कर ले जाते. आप बौने बने हैं, पर आप बौने हैं नहीं, यह हम सब जानते हैं. इस बात से शाहरुख खान के फैन भी वाकिफ है. तो आपके साथ हमदर्दी नहीं हो सकती. जो धन शाहरुख खान को दिया, वही धन लिलिपुट को देकर उनसे इस किरदार को निभवाकर देखते?’

फिल्म ’जीरो’ की असफलता के पीछे कमजोर पटकथा, संवाद व कलाकारों का स्तरहीन अभिनय भी है. इसी के साथ सोशल मीडिया ने भी फिल्म को नुकसान पहुंचाया. काश यह बात हर कलाकार समझ पाता. फिल्म के प्रदर्शन से पहले इस फिल्म को सोशल मीडिया पर ही सर्वाधिक पारित किया गया, पर यह स्टार भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया से बाक्स आफिस प्रभावित नहीं होता. सोशल मीडिया से कलाकार के स्टारडम को नुकसान हो रहा है. यह एक अद्भुत सत्य है. अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया यानी कि ट्वीटर, इंस्टाग्राम व फेसबुक पर एक करोड़ फालोअर्स होने के बावजूद उनकी फिल्म ‘शमिताभ’ ने बाक्स आफिस पर पानी नहीं मांगा था.

शाहरुख खान के भी सिर्फ ट्वीटर पर 35 मिलियन फालोअर्स हैं. पर ‘दिलवाले’, ‘फैन’, ‘रईस’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ के बाद ‘जीरो’ उनकी पांचवी लगातर असफल होने वाली फिल्म है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें