6 मई को रिलीज होगी 3 अलग-अलग और जज्बाती कहानियों से सजी ‘क्लोजर’

डिज़्नी+हॉटस्टार पर जल्द ही तीन अलग-अलग और अनूठी कहानियों की डोर में बंधी एक लघु एंथोलॉजी को रिलीज़ की जाएगी. तीन मौलिक कहानियों से सजी इस फ़िल्म का नाम ‘क्लोज़र’ है.

इंसानी जज़्बातों और आपसी रिश्तों को गहराई से दर्शाती इस फ़िल्म में अभिषेक बैनर्जी, दितिप्रिया रॉय, नमित दास, भूपेंद्र जाडावत, विभा आनंद, रेणुका शहाणे, राजेश्वरी सचदेव और सैयद रज़ा जैसे मंजे हुए कलाकार अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन ब्रिंदा मित्रा ने निर्देशित किया है, जबकि प्रमोद फ़िल्म्स के प्रतीक चक्रवर्ती और दीप फ़िल्म्स के मायनेक सेन ने साझा तौर पर इसका निर्माण किया है.

फ़िल्म की अलग-अलग कहानियों में आपसी रिश्तों के ताने-बाने को एक अलग अंदाज़ में पेश करने‌ की कोशिश की गई है. उल्लेखनीय है कि सभी कहानियों की थीम एक ही है – क्लोज़र जिसका हिंदी में अर्थ समापन या समाप्ति होता है. इन सभी कहानियों में ज़िंदगी के एक अध्याय को ख़त्म कर ज़िंदगी की नई शुरुआत करने की जद्दोजहद को प्रमुखता से दर्शाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Renuka Shahane (@renukash710)

*बल्लू ऐंड मोगली:*

इसमें बल्लू (अभिषेक बैनर्जी) और मोगली (दितिप्रीया रॉय) नामक भाई-बहन की कहानी को दर्शाया गया है. दोनों अपने जीवन में घटित हुए एक दुखद घटना से जूझने के अलावा ज़िंदगी से जुड़ी एक सच्चाई के उजागर होने से परेशान हो जाते हैं और दोनों को अपनी निजी ज़िंदगी की इन घटनाओं से मुक़ाबला करने की कोशिशों के दौरान कई तरह की मुश्क़िलों का सामना करना पड़ता है. जैसे-जैसे दोनों सच्चाई जानने के करीब पहुंचते हैं, दोनों को इस बात का एहसास होता है कि दोनों मिलकर ही इसका समाधान पा सकते है और आगे की ज़िंदगी सुकून के साथ जी सकते हैं.

*रीयूनियन* –

सालों पहले कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देने के बाद एक दिन अभिनव श्रीवास्तव (भूपेंद्र जाडावत) उसी कॉलेज में पुरानों छात्रों से जुड़े एक ख़ास आयोजन में पहुंच जाते हैं. यहां उनकी मुलाक़ात अंगद सिंह (नमित दास) नामक शख़्स से हो जाती है. नमित की पहचान अब एक बड़े और बेस्ट सेलिंग लेखक के तौर पर होती है. पहली नज़र में दोनों की यह मुलाक़ात अचानक हुई मुलाक़ात सी महसूस होती है, मगर फिर जल्द ही दोनों के बीच कुछ पुरानी और अनकही बातों का सच सामने आने लगता है जो दोनों को हैरान कर देता है. अभिनव और अंगद की यह मुलाक़ात दोनों को एक अनपेक्षित राह पर ले जाती है.

*सनशावर* –

ईरा अय्यर (रेणुका शहाणे) अपने बेटे नील (सैयद रज़ा) के साथ रहती हैं. एक दिन ईरा अपनी ज़िंदगी से जुड़े एक राज़ को उजागर करने का फ़ैसला करती हैं. एक ऐसा राज़ जिसे उन्होंने सालों पहले दफ़्न कर दिया था. इस सिलसिले में वह जल्द ही निख़त (राजेश्वरी सचदेव) से मिलने का फ़ैसला करती है ताकि सालों पहले उनके साथ हुई घटना का उसे समापन प्राप्त हो सके और वह अपनी ज़िंदगी को एक नये सिरे से शुरु कर सकें..

यह लघु एंथोलॉजी डिज़्नी+हॉटस्टार पर 6 म‌ई, 2022 को रिलीज़ की जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें