टीवी सीरियल को हर साल आना-जाना लगा रहता है कुछ टीवी शो को दर्शकों का इतना प्यारम मिलता है कि वो हिट हो जाते है वहीं कई ऐसे भी शो है जो जल्द ही बंद औऱ फ्लॉप हो जाते है तो आइए हम आज ऐसे ही कुछ टीवी सीरियल के बारे में बताने जा रहे है जो इस साल फ्लॉप हो गए है और मेकर्स को उनका भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस लिस्ट में ‘अग्निसाक्षी’ से लेकर फहमान खान का ‘धर्मपत्नी’ तक शामिल है.
1. धर्मपत्नी
View this post on Instagram
फहमान खान स्टारर ‘धर्मपत्नी’ को लेकर भी खबर है कि यह जल्द ही ऑफएयर हो जाएगा. ‘अग्निसाक्षी’ की तरह ही ‘धर्मपत्नी’ की टीआरपी काफी कम आ रही है.
2. दुर्गा और चारू’
View this post on Instagram
‘दुर्गा और चारू’ बीते साल दिसंबर में शुरू हुआ था, लेकिन 2023 में अप्रैल में बंद हो गया. शो की कहानी दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई, वहीं कम टीआरपी के कारण मेकर्स को इसे बंद करना पड़ा.
3. अग्निसाक्षी
View this post on Instagram
शिविका पाठक और आशय मिश्रा स्टारर ‘अग्निसाक्षी’ को लेकर खबर आ रही है कि इसपर जल्द ही ताला लगने वाला है. बताया जा रहा है कि शो की टीआरपी काफी कम आ रही है, जिसके बाद चैनल ने इसे हटाने का फैसला किया है.
4. मोलकी 2
View this post on Instagram
‘मोलकी 2’ तो मात्र डेढ़ महीने में ही बंद हो गया. आशीष कपूर और विधी यादव स्टारर ‘मोलकी 2’ लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाया. वहीं इसके ऑफएयर होने की खबर ने लोगों को भी हैरान करके रख दिया था.
5. शेरदिल शेरगिल
View this post on Instagram
पिछले साल में शुरु हुआ ‘शेरदिल शेरगिल’ चर्चित स्टार कास्ट के बावजूद सिक्का नहीं जमा पाया. सुरभि ज्योति और धीरज धूपर का यह शो इस साल फरवरी में बंद हो गया था. इसकी कहानी लोगों को खासा पसंद नहीं आई.
6. रब से है दुआ
View this post on Instagram
जीटीवी के ‘रब से है दुआ’ को लेकर भी खबर आ रही है कि जल्द ही यह बंद होने वाला है. अदिति शर्मा, करणवीर शर्मा और ऋचा राठौड़ स्टारर ‘रब से है दुआ’ बीते साल 28 नवंबर से शुरू हुआ था.
7. अपराजिता
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी का ‘अपराजिता’ भी जल्द ही सूली पर चढ़ने वाला है. बताया जा रहा है कि इसकी जगह चैनल पर ‘लॉकअप 2’ आएगा, जिसकी वजह से ‘अपराजिता’ को ऑफ एयर किया जा रहा है.
8. मैत्री
View this post on Instagram
श्रेणु पारिख, भाविका चौधरी और नमिश तनेजा स्टारर ‘मैत्री’ इसी साल फरवरी में शुरू हुआ था, लेकिन यह अभी तक दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया है. इस शो को लेकर भी खबर आई थी कि यह जल्द ही बंद हो जाएगा.
9. मेरी सास भूत है
View this post on Instagram
काजल चौहान, सुष्मिता मुखर्जी और विभव रॉय का ‘मेरी सास भूत है’ इस साल जनवरी में शुरू हुआ था. लेकिन यह शो भी फ्लॉप ही साबित हो रहा है, क्योंकि इसकी लोगों को खास पसंद नहीं आ रही.