टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस चारूल ओसापा इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. वैसे तो चारूल को लेकर लगातार खबरें आती रहती है लेकिन इस बार वह अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल,चारू ओसापा के शादी शुदा जिंदगी में दरार आ गया है. चारू ओसापा और राजीव सेन के रिश्ते टूटने के कगार पर आ गए है. यानि दोनों की अलग होने की खबरे एक बार फिर से आनी शुरू हो गई है.
View this post on Instagram
राजीव और चारूल अपने रिश्ते से इतने ज्यादा परेशान हो गए है कि दोनों अलग होने के लिए कानूनी करवाई की मदद लेनी शुरू कर दिए हैं. चारूल और राजीव के रिश्ते खराब होने की खबर शादी के शुरुआती दिनों से ही मिल रही है. दोनों के बीच इससे पहले भी कई कई बार अनबन की खबरे आ चुकी हैं.
लेकिन कई बार दोनों ने अपने रिश्ते को ठीक करके पैच अप किया है. और फिर एक साथ रहना शुरू कर दिया है. जिसके बाद से अब बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई है कि दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है.
पहले परिवार वालों ने दोनों के बीच सुलह कराने कि कोशिश की लेकिन अब यह सब का नहीं आ रहा है.ऐसे में अब इनके परिवार वाले भी चाहते हैं कि ये दोनों अलग हो जाएं.
बता दें कि चारू ओसापा ने अपने इंस्टाग्रा से अपने पति राजीव सेन की तस्वीर को डिलीट कर दिया है. हालांकि अभी तक अपना नाम चारू ओसापा सेन ही रखा है.