चारु असोपा हुई थी कास्टिंग काउच का शिकार, सुनाई आपबीती

चारु असोपा टीवी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है लेकिन ये नाम जमाने में उन्हे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. चारु अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है हालांकि वह ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है. चारु असोपा जब बिकानेर से आई थी तो बड़े ही सपने थे लेकिन यहां आकर उन्हे जो स्ट्रगल करना पड़ा. वो बड़ी बात है. उन्होने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

आपको बता दें, चारु असोपा राजिस्थान है, वो मिस राजिस्थान रह चुकी है उनका रिलेशन सुष्मिता सेन के भाई राजीव के साथ है जिसकी चर्चाएं होती रहती है. अब हाल में एक इंटरव्यू में चारु ने बताया कि उन्हे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पडा. जब उनसे कुछ ऐसी डिमांड की गई तो उन्हे तीन दिन तक बुखार का सामना करना पड़ा. चारु ने बताया कि जब मैं बीकानेर से आई तो काफी यंग  और नई थी. मै महज 20-21 साल की रही होऊंगी. मैं एक जाने-माने प्रोडक्शन हाउस के लिए पहुंची थी. वहा प्रोडयूसर से मुलाकात हुई. मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, मैं ये जो बात बता रही हूं बहुत बडे प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात कर रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

चारु आगे बताती है कि कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरे आगे एक कांट्रैक्ट रखा था. मेरे पास पैन था मैं साइन करके वो मौका  पा सकती थी. पर जो बात कही कास्टिंग डायरेक्टर ने उसके बाद मुझे तीन दिन तक बुखार नहीं उतरा. मैने उनसे कहा जो वह कह रहे वो मैं नहीं कर पाउंगी.उसने मुझसे कहा कि कोई बात नहीं.तुम नहीं करोगी तो बाहर जो लड़कियां बैठी है वो कर देंगी. मैने कहा ठीक है सर उनसे ही करवा लीजिए.

टीवी में काम करने का लिया फैसला

चारु ने आगे बताया कि उनसे क्या कहा गया था, तो उन्होने जवाब दिया कि उन्हे कुछ लोगों के साथ कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था.मेरे लिए ये दिल तोड़ देने जैसी घटना थी. मुझे पहले लगा था लोग बातें बनाते है क्योकि उन्हे इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता है.पहले मैं सोचती थी कि फिल्म में काम करूंगी. लेकिन इसके बाद फैसला लिया कि टीवी में काम करूंगी.

राजीव सेन-चारु असोपा ने 4 साल बाद लिया तलाक, कहा- प्यार यू हीं बना रहेगा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम हुई जोड़ी चारु असोपा और राजीव सेन का तलाक हो गया है 8 जून को दोनों की तलाक की आखिरी सुनवाई हुई. जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया है. 4 साल की शादी को दोनों ने आखिर अब खत्म कर दी है. इस बात की जानकारी खुद राजीव सेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. अपनी और चारु की फोटो इंस्टाग्राम पर एक साथ पोस्ट की और कैप्शन भी दिया. और बताया किवे जियाना के माता-पिता के तौर पर आगे भी साथ रहेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

आपको बता दें, कि चारू असोपा संग तलाक के बाद राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की. उन्होंने चारू असोपा संग फोटो शेयर कर लिखा, “यहां कोई भी अलविदा नहीं. बस दो लोग जो एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाए. प्यार यूं ही बना रहेगा. हम अपनी बेटी के मां-बाप बनकर जियेंगे.” बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन के तलाक की सुनवाई साल के शुरुआत से ही चल रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

राजीव सेन ने अपने और चारू असोपा के तलाक का अपडेट देते हुए कहा, “हमारा तलाक हो गया है.” जहां राजीव सेन ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. वहीं तलाक के बाद अभी तक चारू असोपा का कोई बयान सामने नहीं आया है. यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट शेयर नहीं की है. बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन की शादी में बीते कई वक्त से खटपट चल रही है. कई बार दोनों ने अपनी बेटी की वजह से साथ आने का भी फैसला किया था, लेकिन बात नहीं बन पाई. बीते साल चारू और राजीव ने एक-दूजे पर संगीन आरोप भी लगाए थे. राजीव ने बताया था कि चारू ने अपनी पहली शादी उनसे छुपाई. जबकी चारू का कहना था कि राजीव ने उनपर हाथ उठाया है

Bigg Boss 16: सलमान खान भी इस बार खेलेंगे गेम, जानें पूरी बात

इस साल बिग बॉस 16 को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. इस शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, इस शो को देखने के लिए  फैंस बेहद उत्सुक है. हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे,

हर साल कि तरह इस साल भी सलमान दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे, सलमान खान के शो का प्रोमो जारी हो गया है जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. दर्शक शो का प्रोमो देखने के बाद इंतजार कर रहे हैं कि कब शो कलर्स पर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस साल शो में कई सारे बॉलीवुड के गेस्ट आने वाले हैं, जैसे शिल्पा शेट्टी , राज कुंद्रा , आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा के अलावा और भी कई सारे सितारे इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आमिर खान के भाई फैसल खान भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. इस शो में वह आ रहे हैं फैंस जानकर काफी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं. फैंस को यह शो काफी ज्यादा दिलचस्प लगने वाला है.

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन , उन्होंने अभी तक इस शो के लिए हां या ना कुछ नहीं बताया है. हालांकि फैंस के अंदर उत्सुकता जारी है कि क्या वाकई नुसरत जहां आ रह है कि नहीं इस शो में.

चारु असोपा और राजीव सेन को भी इस शो के लिए ऑफर किया गया था, हालांकि इनका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि आ रहे हैं कि नहीं.

खैर अब फैंस को इस शो का इंतजार है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें