‘‘डीडी किसान’’ पर पांच जुलाई से हर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे प्रसारित हो रहे 52 एपीसोड के सीरियल ‘आनंदी गांव की लाड़ली’ की कहानी बिहार के समस्तीपुर के गांव रोहुआ वारिसनगर की एक सत्य कहानी पर आधारित है, जिसकी नायिका ऋतु श्री हैं.
इसे महज संयोग कहा जाए या कुछ और मगर ऋतु श्री की निजी जिंदगी कहानी भी छोटे शहर से महानगरी मुंबई पहुंचने और फिर अपने मेहनत के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की है.
ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘मोलक्की’ के सेट पर लगी आग, गैस लीक के कारण हुआ ब्लास्ट
सीरियल ‘‘आनंदी गांव की लाड़ली’’की चर्चा करते हुए ऋतु श्री कहती हैं-‘‘यह छोटे शहर की लड़की के लिए बड़े सपने लेकर आयी है. यह मेरी जिंदगी के काफी करीब है. मैं झारखंड के छोटे से शहर रामगढ़ की रहने वाली हॅूं,जबकि मैने फैशन डिजाइनर का कोर्स जयपुर से किया और वहां से इंटर्नशिप करने के लिए मेरी किस्मत मुझे मुम्बई मं एकता कपूर के प्रोडक्षन हाउस ‘बालाजी टेलीफिल्मस’ तक पहुंचा दिया.
इंटर्नशिप के दौरान ही मुझे ‘बालाजी टेलीफिल्म’की सीरियल ‘चंद्रकांता’ में काम करने का मौका मिल गया और उसके साथ ही फिल्म और सीरियल से मेरा नाता जुड़ गया. ’’
ऋतु आगे बताती हैं- ‘‘सीरियल ‘चंद्रकांता’ में मेरे काम को काफी सराहा गया. इसके बाद मुझे सीरियल ‘कुंडली भाग्य’, ‘सीआईडी’ के अलावा बड़े बजट की फिल्म ‘कुली नम्बर-1’ और ‘फौजी कॉलिंग’ फिल्म में काम करने का मौका मिला.इसके बाद तो किस्मत चल निकली.इस समय मेरे कई सीरियल प्रसारित होने वाले हैं, जिनमे डीडी किसान पर पांच जुलाई से ‘आनंदी गांव की लाडली’ का प्रसारण शुरू हुआ है.
ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
यह सीरियल बिहार के एक गांव की आनंदी की कहानी है, जो अपने संघर्ष से गांव की अन्य औरतों की किस्मत बदल देती है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है. ऋतु कहती हैं-‘‘52 एपिसोड वाले इस सीरियल के अलावा दो एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. इसके अलावा कुछ फिल्मों के लिए भी बातचीत चल रही है.फिल्मों में कैरियर बनाने में मेरे माता पिता का अमूल्य सहयोग रहा.मेरा मानना है कि अगर परिवार का साथ मिले तो लड़कियां भी लड़को से कम नही है.’’