पैरिस पैरालिंपिक खेलों की शुरुआत आज 28 अगस्त से हुई है. यह इवैंट 8 सितंबर तक चलेगा. आज इस इवैंट की ओपनिंग सेरेमनी है. यहां भारतीय दल की कई महिलाएं नजर आएंगी. पैरिस पैरालिंपिक खेलों में भारत के सौ से अधिक सदस्य ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे, जिन में 52 खिलाड़ी शामिल हैं.
View this post on Instagram
यह समारोह खेलों के इतिहास में पहली बार स्टेडियम से बाहर आयोजित होगा. ओपनिंग सेरेमनी चैम्प्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित होगी. जिन खिलाड़ियों की गुरुवार को मुकाबले हैं, वे देशों की परेड में भाग नहीं लेंगे. इस खेल में भारत के भी एथलीट शामिल हैं. पैरिस पैरालिंपिक 11 दिनों तक चलने वाला इवैंट होगा. भारत के 84 एथलीट 12 खेलों में हिस्सा लेंगे. भारत ने साल 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक में 5 गोल्ड के साथ रिकौर्ड 19 मैडल जीते थे और वह रैंकिंग में 24वें नंबर पर रहा था.
शीतल देवी
पैरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के कुल 84 एथलीट मैडल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. तीरंदाज शीतल देवी का नाम भी इन में शामिल है. 17 साल की शीतल देवी इस समय कम्पाउंड ओपन महिला वर्ग में वर्ल्ड की नंबर 1 खिलाड़ी हैं.
दीपा मलिक
दीपा मलिक का जन्म 30 सितंबर, 1970 में हुआ था. वे शौटपुट और जैवलिन थ्रो से जुड़ी एक विकलांग भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2016 में पैरालिंपिक में शौटपुट में रजत पदक जीतनकर इतिहास रचा दिया था. 30 की उम्र में 3 ट्यूमर सर्जरी और शरीर का निचला हिस्सा सुन्न हो जाने के बावजूद उन्होंने शौटपुट और जैवलिन थ्रो में नैशनल और इंटरनैशनल इवैंट में मैडल जीते हैं.
भाविना पाटेल
भाविना हसमुखभाई पटेल गुजराती हैं. वे भारत की महिला पैरा टेबल टैनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईटीटीएफ पैरा टेबल टैनिस एशियाई क्षेत्रीय चैंपियनशिप 2013 के महिला एकल वर्ग में गोल्ड पदक जीता है. विकलांगता के बावजूद वे 2013 आइटीटीएफ पीटीटी एशियाई टेटे क्षेत्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा टेबल टैनिस खिलाड़ी बनीं.
अवनि लेखरा
अवनि लेखरा एक भारतीय पैरालिंपियन और राजस्थान की राइफल शूटर हैं. उन्होंने 2020 समर पैरालिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग में गोल्ड मैडल और 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन में ब्रॉन्ज मैडल जीता. जनवरी, 2023 तक लेखरा विश्व में नंबर एक स्थान पर रहीं.
पुरुष और महिला एथलीट बराबर
पैरिस पैरालिंपिक में उच्च स्तर की लैंगिक समानता वाले कई पैरा खेल शामिल होंगे. पैरा बैडमिंटन, गोलबौल, पैरा रोइंग और व्हीलचेयर बास्केटबौल में पुरुष और महिला एथलीटों की संख्या बराबर है.