इंडिया के Business Tycoons की जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम मुकेश अंबानी का सामने आता है. जिनके बेटे अंनत अंबानी की शादी की तैयारी जोरोशोरो से चल रही हैं. अंनत, राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को एक बंधन में बंधने जा रहे है.
बिजनेस मैन की पत्नियों की बात करें, तो वे किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. मीडिया में इन दिनों गौसिप हो रही है कि अंनत की पत्नी राधिका बेहद सुंदर है. वही, नीता अंबानी की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. तो कहना गलता नहीं है कि बिजनेस मैन की बीवीयां खूबसूरती में बौलीवुड की ऐश्वर्या से लेकर आज की आलिया भट्ट तक को टक्कर देती हैं. तो आज कुछ ऐसे ही बिजनेस टॉयकून की पत्नियों के बारें में बताएं जिनकी बीवी किसी अप्सरा से कम नहीं है.
बता करें, Easemytrip के सीईओ की. जिनकी तरक्की से हर कोई वाकिफ है. जी हां, Easemytrip के सीईओ निशांत पिट्टी की पत्नी भी बेहद खूबसूरत है. लेकिन वे मीडिया और सोशल मीडिया से बेहद परे है जिस वजह से एक बार निशांत पिट्टी को एक अफवाह के कारण खबरों में आना पड़ा था कि उनका अफेयर कंगना रनौत के साथ चल रहा है तब कंगना ने मीडिया को जवाब दिया था कि ‘ @nishantpitti जी खुशहाल शादीशुदा हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूँ, सही समय का इंतज़ार करें कृपया हमें शर्मिंदा न करें, हर रोज़ एक युवा महिला को एक नए आदमी से जोड़ना अच्छा नहीं है, सिर्फ़ इसलिए कि उन्होंने साथ में तस्वीरें क्लिक की हैं. कृपया ऐसा न करें.”
रिशद प्रेमजी ये नाम तो आपने सुना होगा. विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी के पुत्र हैं और अब वे 31 जुलाई से विप्रो के चेयरमैन हैं. चेयरमैन बनाये जाने से पहले वह विप्रो में ही मुख्य रणनीति अधिकारी थे. वही, रिशद की पत्नी है जिनका नाम अदिति प्रेमजी है और बात करें उनकी खूबसूरती की तो इस मामले में वे बौलीवुड की तापसी पन्नू को भी टक्कर देती हैं.
बिजनेस टॉयकून की दुनिया में अदार पूनावाला का नाम भी टॉप लिस्ट में शामिल है जो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. वे भी शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम Natasha Poonawalla है. जो कि अपने पति के साथ ही उनके बिजनेस में कार्यकारी है. उनकी बिजनेस स्मार्टनेस के चर्चे हर जगह है.
कर्ण अडानी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशियल इकोनोमिक जोन (APSEZ) लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. जो कि शादीशुदा है और उनकी बेहद ही सिंपल है इसका अंदाजा आप उनकी तस्वीरों से ही लगा सकते हैं. कर्ण अडानी की पत्नी का नाम परीधि अडानी है.
आनंद पीरामल जिनके पिता का नाम अजय पीरमाल है जो कि रियल एस्टेट और फार्मास्युटिकल व्यवसाय के मालिक है. आनंद पीरामल की शादी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी से हुई थी. जिनके दो ट्विन्स है ईशा अपने पिता के साथ बिजनेस में हाथ बंटाती हैं. वे जीयो के साथ जुड़ी हुई है.