मैं एक लड़की को पसंद करता हूं लेकिन उससे बात करने से डरता हूं, क्या करूं?

सवाल

मैं 12वीं क्लास में हूं. मेरी क्लास में एक लड़की है जिसे मैं बहुत पसंद करता हूं. वह बहुत सुंदर है और क्लास में सब से अलग है. मैं पढ़ने में अच्छा हूं लेकिन दिखने में उस की बराबरी कभी नहीं कर सकता. मेरी क्लास में मुझ से भी ज्यादा स्मार्ट लड़के हैं. मैं उस लड़की से बात करना चाहता हूं लेकिन उस ने मुझे मना कर दिया या मेरा मजाक उड़ाया तो मुझे बहुत बुरा लगेगा. मैं उस के लायक कैसे बनूं या ऐसा क्या करूं कि वह भी मुझे पसंद करने लगे.

जवाब

इस उम्र में क्रश आना और लड़की से बात करने का मन होना आम है. लेकिन यह प्यारव्यार सीरियस लेने की उम्र नहीं है. आप उस लड़की से हायहैलो कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस से ज्यादा कुछ चाहते हैं तो आप यकीनन बेवकूफी कर लेंगे. खुद को किसी और के लिए बदलना या मजाक उड़वाने से डरना ही यह हिंट है कि आप को फिलहाल पीछे हट जाना चाहिए. अपनी पढ़ाई पर फोकस कीजिए और उसी पर ध्यान लगाइए.

ये भी पढ़ें- मेरा भाई जिस लड़की को पसंद करता है वह मेरी बेस्टफ्रेंड है, मैं क्या करूं?

कोई आप को पसंद करे तो आप की काबिलीयत और गुणों के लिए करे, न कि आप के लुक्स या शक्लसूरत पर. उस लड़की को आप से बात करने का मन होगा, तो कभी न कभी जरूर कर लेगी. इस से ज्यादा इस पर ध्यान दे कर आप अपना नुकसान ही कर लेंगे.

ये भी पढ़ें- मैं अपने बॉयफ्रेंड से इमोशनली अटैच नहीं हूं, क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें