नहीं करना चाहती है गदर 3 में अमीषा पटेल एक्टिंग! बताई ये वजह

गदर के बाद गदर 2 का रिस्पॉन्स अच्छा देखने को मिला है लोगों को फिल्म काफी पसंद आई है. इसलिए अबतक फिल्म 400 करोड़ का आकाड़ा पार कर चुकी है. फिल्म में तारा और सकीना को सक्रीन पर देख लोग काफी खुश हुए लेकिन इसकी सक्सेस के बाद जब अमीषा से गदर 3 के लिए पूछा गया तो उन्होने साफ इंकार कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

हाल ही में अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू दिया जहां उनसे गदर 3 के बारे में कई सवाल किए गए. उन्होने कहा फैंस की भूख पूरी नही हुई वो सकीना और तारा को ओर देखना चाहते है.इस बार हमे एक्टर होने पर नि: स्वार्थ काम करना पड़ा.ऐसे में तारा और स्कीना को फिल्म पीछे रखा गया क्योकि हम कुछ अलग फिल्म बना रहे थे. फर्स्ट हाफ मेरा था बाकि तारा का था. हमे वरिष्ठ एक्टर होने के नाते कोई एतराज नहीं था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

आपको बता दें, कि आगे जह अमीषा पटेल से पूछा गया कि वह गदर 3 करना चाहेगी तो उन्होने साफ इंकार कर दिया और कहा कि गदर3 में अगर उनका स्क्रीनटाइम कम रहा था तो वही नहीं करेंगी. मैं अपने फैंस को निराश नहीं कर सकती हूं. मुझे पता है कि फैंस को लगा है कि उन्हे हम कम दिखाई दिए है इसलिए उन्हे हम वो दिखाएंगे जो वो देखना चाहते है. आखिरकार, वो लोग तारा और सकीना के लिए ही सिनेमाघर आते है.आप केट विंसलेट और लियोनार्डो डी के बिना टाइटैनिक नहीं बना सकते है यही वजह है कि एनआरआई आडियंस ने पार्ट2 को पहले पार्ट की तरह नहीं देखा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें