‘प्रोजेक्ट के’ का पोस्टर हुआ रिलीज, लोगों ने प्रभास को कहा- सस्ता आयरमैन

इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हो रही है जिन्हे लेकर लोग जमकर कमेंट करते नजर आ रहे है अब हाल ही में बुधवार को फिल्म ‘प्रोजक्ट के’ का पोस्टर रिलीज किया गया. जिसमे फिल्म के लीड एक्टर प्रभास का फर्स्ट लुक सामने आया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है तो वही कुछ लोग पोस्टर की तारीफ करते दिख रहे है.

आपको बता दें, कि प्रोजेक्ट के का पोस्टर सामने आते ही लोगों ने कमेंट की बौछार लगा दी. कोई फर्स्ट लुक देखकर पोस्टर की तारीफ करता दिख रहा है तो कई उसका मजाक बनाते दिख रहे है दरअसल, पोस्टर में प्रभास आयर मैन की तरह पोज देते दिख रहे है इसलिए लोगों ने उन्हे सस्ता आयरन मैन कहना शुरु कर दिया है यहां तक कि लोगों ने कहा कि ये भारतीय सिनेमा का आयरमैन है. ट्विटर पर लोगों ने प्रभास के पोस्टर और रॉबर्ट डाउनी जूनियर के ‘आयरन मैन 3’ पोस्टर के बीच तुलना करना शुरू कर दिया.

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी साइंस-फिक्शन ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी भी हैं. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने फर्स्ट लुक पोस्टर को कैप्शन दिया, ‘हीरो उठता है. अब से, गेम बदल जाता है. यह प्रोजेक्ट के से रिबेल स्टार प्रभास हैं.’ प्रभास और दीपिका 20 जुलाई को सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (एसडीसीसी) के पहले दिन फिल्म के आधिकारिक टाइटल, ट्रेलर और रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें