अब हिना खान चलीं छोटे से बड़े पर्दे की ओर

बिग बौस 11 फेम और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे प्रोग्राम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब बड़े पर्दे की ओर रुख कर रही हैं. राधिका मदन, आम्ना शरीफ और यामी गौतम के बाद हिना भी उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल होंगी, जो छोटे से बड़े पर्दे की ओर रुख करेंगी. खबरों की माने तो हिना, हुसैन खान द्वारा निर्देशित फिल्म से बौलीवुड में कदम रखेंगी. ये फिल्म महिला मुद्दों पर केंद्रीत होगी.

फिल्म की शूटिंग कश्मीर में चल रही है. इस फिल्म में फरीदा जलाल भी हैं. मजेदार बात तो यह है कि टीवी के परदे के बाहर हिना खान की इमेज एक फैशनिस्ट लड़की की है. मगर नब्बे के दशक के कश्मीर की पृष्ठभूमि की कहानी वाली इस फिल्म में वह एक ऐसी युवा साधारण कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो कि जिम्मेदार और आत्मनिर्भर है. फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है. फिल्म का नाम तय नही है. पर पूरी फिल्म कश्मीर में फिल्मायी जाएगी और हिना खान के करियर की यह पहली फिल्म होगी.

bollywood debut of hina khan

आपको बता दें कि हिना खान ‘खतरों के खिलाड़ी’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. इसके अलावा वो बिग बौस 11 की पहली रनर-अप थी. छोटे पर्दे पर आने से पहले वो म्यूजिक एलबम वीडियोज में दिखती थी. इसी दौरान वो एकता कपूर की नजर में आई और एकता ने उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ में कास्ट किया.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें