Bollywood News: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी का कमाल

Bollywood News: भले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपनी पत्नी से कैसा भी तल्खी भरा रिश्ता रहा हो, पर वे अपनी बेटी शोरा के बेहद करीब हैं. अब खबर आई है कि शोरा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरोइन आ सकती हैं और इसी सिलसिले में उन के आडिशन का एक वीडियो क्लिप भी वायरल हुआ है, जिस की खूब तारीफ हो रही है.

शोरा को देख कर कोई उन्हें ऐश्वर्या राय बोल रहा है, तो कोई कह रहा है कि उन में राधिका आप्टे की झलक दिखाई देती है. अब देखना यह होगा कि शोरा अपनी ऐक्टिंग से ऐश्वर्या और राधिका को टक्कर दे पाती हैं या नहीं.

बावरी ने फोड़े दिल के छाले

टैलीविजन के मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ ने भले ही दर्शकों को सालोंसाल गुदगुदाया हो, पर इस में काम करने वाले बहुत से कलाकारों के साथ सैट पर अच्छा बरताव नहीं किया जाता था. इन में से एक थीं मोनिका भदौरिया, जिन्होंने बावरी का अतरंगी किरदार निभाया था.

मोनिका भदौरिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन के 4-5 लाख रुपए बकाया थे, जो उन्हें नहीं दिए जा रहे थे. उन की मां और दादी की मौत हो गई थी, जबकि सीरियल के सैट पर उन के साथ गलत बरताव होता था. इस सीरियल को बनाने वाले असित मोदी उन पर चिल्लाते थे और उन्हें गालियां तक देते थे. इसी वजह से मोनिका भदौरिया ने यह शो छोड़ दिया था.

माला बेचने वाली मोनालिसा बनी हीरोइन

महाकुंभ में माला बेच कर चर्चा में आई नीली आंखों वाली ग्लैमरस मोनालिसा को सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा शोहरत मिली थी कि उन्हें एक फिल्म तक औफर हो गई थी और अब उन की फिल्म ‘द डायरी औफ मणिपुर’ की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश के इटावा में शुरू हो चुकी है, जिसे डायरैक्टर सनोज मिश्रा बना रहे हैं.

इस फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी, जो पिता के लिए संघर्ष करती है और डिफैंस में जाने का सपना देखती है. इस फिल्म में मोनालिसा के साथ अमित राव, दिनेश त्रिवेदी और अभिषेक त्रिपाठी भी खास किरदारों में दिखाई देंगे.

संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी

कभी सलमान खान की गर्लफ्रैंड रही और बाद में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी करने वाली संगीता बिजलानी ने एक समय पर हिंदी फिल्मों में खूब चर्चा बटोरी थी और अब वे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. पर हाल ही में उन्हें भारी नुकसान हो गया है. उन के पुणे जिले के मावल इलाके वाले फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है.

पुलिस को दी गई शिकायत में संगीता बिजलानी ने बताया कि उन्हें फार्महाउस का मेन दरवाजा और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली थी. एक टैलीविजन गायब था और कई घरेलू सामान जैसे पलंग, फ्रिज और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे, जबकि वे अपने पिता की तबीयत खराब होने के चलते पिछले कुछ महीनों से फार्महाउस पर नहीं आ सकी थीं. Bollywood News

Bollywood Life : उर्वशी रौतेला की अनोखी चाहत

Bollywood Life : अमीषा को शादी के लिए नहीं मिल रहा लड़का

‘कहो न प्यार है’ और ‘गदर : एक प्रेमकथा’ जैसी फिल्मों में रितिक रोशन और सनी देओल को अपने प्यार में गिरफ्तार करने वाली खूबसूरत हीरोइन अमीषा पटेल को निजी जिंदगी में शादी करने के लिए एक अदद लड़का नहीं मिल रहा है.

हाल ही में अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ भी सुपरहिट रही थी, पर दूल्हे की तलाश कर रही अमीषा पटेल का कहना है कि वे शादी के लिए लंबे समय से तैयार हैं, लेकिन उन्हें लड़का नहीं मिल रहा है.

दरअसल, अमीषा पटेल के एक फैन ने उन से कहा था कि वे सलमान खान के साथ शादी कर के खूबसूरत बच्चे पैदा करें. तब अमीषा पटेल ने मजाक करते हुए पूछा भी था, ‘‘न सलमान ने शादी की है और न मैं ने, तो क्या आप को यह लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए? शादी के बारे में कहने का आप का मकसद क्या है, शादी या फिल्म प्रोजैक्ट?’’

उर्वशी रौतेला की अनोखी चाहत

हिंदी फिल्मों में आइटम डांसर बन कर नाम कमा चुकी उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी एक ऐसी चाहत बताई है, जिसे सुन कर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली.

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे हमेशा नंबर वन रहती हैं, चाहे कहीं भी हों. उन के मांबाप ने उन्हें कभी फर्स्ट न आने की सलाह दी थी, लेकिन नंबर वन खुद उन के पास चल कर आता है.

उर्वशी रौतेला का कहना है, ‘‘आप खुद ही सोचिए कि किन के मांबाप बोलेंगे कि बेटा आप सैकंड या थर्ड आ जाओ, लेकिन फर्स्ट मत आओ. तो मु?ो लगता है कि फर्स्ट ऐसा है, जो मेरे पास खुद आता है, मैं नहीं जाती फर्स्ट के पास.’’

वैसे, हाल ही में उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ सिनेमाघरों में आई है.

ठाकरे का पोता फिल्मों में

महाराष्ट्र में सियासी दल शिव सेना बनाने वाले दिवंगत बाला साहब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे राजनीति से अलग फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं और अनुराग कश्यप की फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं.

ऐश्वर्य ठाकरे ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में असिस्टैंट डायरैक्टर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी और अब उन की पहली फिल्म की शूटिंग लखनऊ में पूरी हो चुकी है.

ऐसा माना जाता है कि ऐश्वर्य ठाकरे एक अच्छे डांसर भी हैं और वे माइकल जैक्सन को डांस में अपना आदर्श मानते हैं.

सना ने खोला काला राज

मशहूर फिल्म ‘दंगल’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली हीरोइन फातिमा सना शेख ने एक खुलासा किया है कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

एक मीडिया एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए फातिमा सना शेख ने बताया, ‘‘मुझे साउथ इंडस्ट्री से एक फिल्म के लिए औफर आया था, जिस के लिए मैं ने अपना पोर्टफोलियो भेजा था. ऐसे में कास्टिंग एजेंट ने मुझे फोन पर पूछा था कि तुम सबकुछ करने के लिए तैयार रहोगी न?’’

इस का जवाब देते हुए फातिमा सना शेख ने कहा था, ‘‘मैं मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करूंगी.’’

फातिमा सना शेख ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि कास्टिंग एजेंट्स नए कलाकारों को मौका देने के लिए उन से उन की कमाई का एक हिस्सा भी मांगते हैं और कई बार तो वे पहले ही अपना हिस्सा ले लेते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें