आमिर खान और आलिया की जोड़ी वेब सीरीज में नहीं आएगी नजर

‘‘ठग्स आफ हिंदोस्तान’’ की असफलता के दंश से आमिर खान अब तक उबर नही पा रहे हैं. हालात ऐेसे है कि उनकी समझ में नही आ रहा है कि वह अब किस फिल्म को महत्व देते हुए अपने करियर को सही दिशा में ले जाएं. पहले चर्चा थी कि वह अब नए जोश के साथ राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म करेंगे.

मगर फिर उन्होंने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया था. इसके बाद से अब तक चर्चा रही है कि आमिर खान अब आलिया भट्ट के साथ ओशो पर एक वेबसीरीज करने वाले हैं, जिसका प्रसारण ‘‘नेट फ्लिक्स’’ पर होगा. लेकिन ताजातरीन खबर है कि आमिर खान ने इस वेब सीरीज को करने से मना कर दिया है.

सूत्रों का दावा है कि आमिर खान ने इस वेब सीरीज को मना करके हौलीवुड फिल्म ‘‘फौरेस्ट गम्प’’ के हिंदी रीमेक में अभिनय करने के लिए हामी भरी है. वह एक साथ दो फिल्में कभी नहीं करते हैं. इसलिए उन्होंने आलिया भट्ट के साथ वेब सीरीज करने से इंकार कर दिया हैं. पर सबसे अहम सवाल यही है कि ‘‘फौरेस्ट गम्प’ के हिंदी रीमेक फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? इस पर आमिर खान ने भी चुप्पी साध रखी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें