लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां और नेता अपने आपको चमकाने में लग गए हैं.एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक नहीं कई फिल्में बन रही हैं.तो दूसरी तरफ कई अन्य राजनेताओ पर फिल्मों के बनने की चर्चाएं हो रही हैं. मगर इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता नितिन गड़करी पर फिल्म बन गयी है, जो कि पांच मार्च को ‘‘यूट्यूब’’ पर आ जाएगी. बौलीवुड के साथ-साथ देश के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि नितिन गड़करी अपरोक्ष रूप से खुद को प्रधानमंत्री पद के रूप में पेश करने में लगे हुए हैं. यूं भी महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी शिवसेना ने ऐलान कर दिया है कि वह महाराष्ट्रियन को ही प्रधानमंत्री पद के रूप में देखना चाहती है.
नागपुर में कार्यरत फिल्मकार अनुराग भुसारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी पर ‘‘गड़करी’’ नामक फिल्म का निर्माण व निर्देशन किया है.यह फिल्म 5 मार्च को ‘यू ट्यूब’पर रिलीज की जाएगी.फिल्मकार अनुराग भुसारी का दावा है कि उनकी यह फिल्म नितिन गड़करी की प्रचारात्मक फिल्म नहीं है, बल्कि तथ्यों पर आधारित फिल्म है. फिल्म पूरी तरह से उनके जीवन पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर ‘‘यूट्यूब’’ पर धूम मचा रहा है. इस फिल्म में नितिन गड़करी का किरदार राहुल चोपड़ा ने निभाया है.
अनुराग भुसारी कहते हैं- ‘‘अब तक कई नेताओं पर बायोपिक फिल्में बन चुकी है, और उन पर प्रचारात्मक फिल्म होने का ठप्पा लगा मगर हमारी फिल्म के साथ ऐसा नही है. मैं दर्शकों को आशवस्त करना चाहता हूं कि मैने सिर्फ सच दिखाया है. इस फिल्म को बनाने के पीछे मेरा मकसद नितिन गड़करी को एक अच्छा व बेहतर इंसान साबित करना नहीं रहा. मैंने उनके संघर्ष का चित्रण किया है. मेरी फिल्म में 2014 में उनके केंद्रीय मंत्री बनने तक की कहानी है.’’
अनुराग भुसारी आगे बताते हैं-‘‘हमने बीस लोगों का एक दल बनाकर नितिन गड़करी पर शोधकार्य करना शुरू किया था. पूरे छह माह तक शोध कार्य करने के बाद दो माह के अंदर पूरी फिल्म की शूटिंग नागपुर में ही खत्म की.’’
अनुराग भुसारी का दावा है कि फिल्म ‘‘गड़करी’’ का निर्माण करने से पहले उन्होने नितिन गड़करी से कोई इजाजत नहीं ली. मगर शोध कार्य करते हुए उन्होने नितिन गड़करी की पत्नी कंचन गड़करी और नितिन गड़करी के कुछ बचपन के दोस्तों से जरूर बात की.’’