कब बनेगी राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म?

रोनी स्क्रूवाला ने करीबन दो साल पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया था, मगर अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस फिल्म में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार कौन निभाएगा? जब फिल्म के निर्माण की घोषणा हुई थी, उस वक्त इस फिल्म में राकेश शर्मा का किरदार आमिर खान निभा रहे थे. पर बाद में आमिर खान ने इस फिल्म से यह कहकर किनारा कर लिया कि वह ‘महाभारत’ पर फिल्म करने जा रहे हैं, जिसमें वह कृष्ण का किरदार निभाएंगे.

इस फिल्म से आमीर खान के हटने के बाद शाहरुख खान जुड़े. मगर ‘जीरो’  की असफलता के बाद शाहरुख खान ने भी इस फिल्म को छोड़ दिया. उसके बाद इस फिल्म के साथ विक्की कौशल को जोड़ा गया. विक्की कौषल ने तो खुशी जाहिर की थी कि उन्हे राकेश षर्मा का किरदार निभाने पर गर्व होगा. मगर अब खबर है कि इस फिल्म से विक्की कौशल ने भी दूरी बना ली है.

बहरहाल,सूत्र दावा कर रहे हैं कि अब इस फिल्म में राकेश शर्मा का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे. सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि निर्माता रौनी स्क्रूवाला ने फिल्म को फिल्माने के लिए मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में सेट भी लगा लिया है. पर बौलीवुड का एक तबका अभी भी मानने को तैयार नहीं है कि इस फिल्म का निर्माण जल्द शुरू होगा?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें