सलमान खान का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. यही वजह है कि फैंस इस शो के लिए काफी एक्साइटेड रहते है. बिग बॉस में इस हफ्ते फैमिली वीक रहा है बीते दिन घर में साजिद खान की बहन फराह खान, शिव ठाकरे की मां और प्रियंका चाहर चौधरी के भाई की एंट्री हुई. बीते एपिसोड में घरवालों के बीच नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें साजिद, शिव और प्रियंका के घरवालों ने भी हिस्सा लिया. इस टास्क में ऐसे कुछ हुआ कि फराह खान को अपने भाई के खास दोस्तों को नॉमिनेट करना पड़ा.
View this post on Instagram
दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को तीन हिस्से में बांट दिया था, जिसमें शिव, अर्चना, प्रियंका और साजिद हाईपर एक्टिव ग्रुप में थे. टीना, शालीन अब्दु और सौंदर्या एक्टिव ग्रुप में थे. और सुंबुल, निमृत, श्रीजिता और एमसी स्टेन लोस्ट टीम में थे. बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को इन तीन टीम में से किसी एक टीम को नॉमिनेट करना था. इस टास्क के दौरान हर टीम के साथ एक प्राइज मनी भी थी. हाईपर एक्टिव टीम की प्राइज मनी 5 लाख थी. एक्टिव टीम वालों के साथ 10 लाख प्राइज मनी जोड़ी गई. वहीं, लोस्ट टीम के साथ 20 लाख प्राइज मनी जुड़ी थी. सबसे पहले बिग बॉस ने फराह खान को इसके लिए बुलाया. इस दौरान उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो किसे नॉमिनेट करें. हालांकि बाद में प्राइज मनी और अपने भाई को बचाने के चक्कर में उन्होंने लोस्ट ग्रुप को नॉमिनेट कर दिया. खास बात तो यह है कि इस ग्रुप में 3 कंटेस्टेंट मंडली के थे.
View this post on Instagram
ये तीन हुए घर में नॉमिनेट
आपको बता दे, कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सुंबुल तौकीर खान, श्रीजिता डे, एमसी स्टेन और निमृत कौर का नाम शामिल है. अब देखने ये दिलचस्प होगा कि कौन सा सदस्य घर से बेघर होता है. वहीं आज के एपिसोड में एमसी स्टेन की मां एंट्री लेंगी, जिसे देख वो इमोशनल हो जाएंगे. इसके अलावा अर्चना के भाई भी इस घर में एंट्री लेंगे