बिग ब़ॉस ओटीटी का सीजन 2 शुरु हो चुका है बीते दिन शो का प्रीमियर था. जहां कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा, शो में पहले ही दिन कुछ कंटेस्टेंट ने मेकर्स की नाक में दम कर दिया. जिसकी वजह से उन्हे घर से बाहर कर दिया. आज ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट के बारें में बताएंगे, कि जिन्हे गलत हरकतों की वजह से घर से बाहर कर होना पड़ा था.
1. पुनीत सुपरस्टार
View this post on Instagram
पहले दिन ही गलत हरकत करने और बिग बॉस की प्रॉपर्टी को डैमेज कर खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने की वजह से पुनीत सुपरस्टार को घर से बेघर कर दिया है. एक ही दिन में पुनीत सुपरस्टार की हरकतों से तंग आकर मेकर्स ने ये फैसला किया.
2. उमर रियाज
View this post on Instagram
इससे पहले बिग बॉस सीजन 15 में उमर रियाज को भी प्रतीक सहजपाल से हाथापाई करने के आरोप में निर्माताओं ने उन्हें बेघर किया था. उनका इविक्शन फिनाले वीक से ठीक पहले हुआ. जिससे उनके फैंस को काफी धक्का लगा था.
3. अफसाना खान
View this post on Instagram
बिग बॉस 15 की ही कंटेस्टेंट अफसाना खान को चाकू उठाकर खुद को मारने की कोशिश की वजह से मेकर्स ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अफसाना खान के ड्रामे भी इस सीजन की लाइमलाइट में बने थे.
4. विकास गुप्ता
View this post on Instagram
बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच बुरी लड़ाई देखी गई. जिससे दुखी होकर विकास गुप्ता ने अर्शी खान को पूल में धक्का दे दिया था. इसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.
5. मधुरिमा तुली
View this post on Instagram
एक्ट्रेस मधुरिमा तुली और उनके एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के बीच बिग बॉस 14 में काफी लड़ाइयां देखने को मिली. हद तो तब हो गई जब एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर अपने एक्स के बंप पर फ्राइंग पैन से कई बार हिट किया. इसके बाद निर्माताओं ने उन्हें घर से बाहर कर दिया था.
6. शिवाशीष मिश्रा
View this post on Instagram
एक्टर शिवाशीष मिश्रा को नियमों का पालन न करने की वजह से निर्माताओं ने बीच शो में से ही बेघर कर दिया था. एक्टर की उस वक्त खूब किरकिरी हुई थी.
7. प्रियंका जग्गा
View this post on Instagram
प्रियंका जग्गा को अपनी भाषा की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था.जिसके बाद वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में खुद सलमान खान ने एक्ट्रेस को घर से बेघर कर दिया था.
8. स्वामी ओम
View this post on Instagram
बिग बॉस के इतिहास के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट माने जाने वाले स्वामी ओम को भी निर्माताओं ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. स्वामी ओम ने एक एपिसोड में पेशाब फीमेल कंटेस्टेंट पर फेंक दिया था. जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें घर से बाहर कर दिया.
9. एजाज खान
View this post on Instagram
एक्टर एजाज खान को बिग बॉस के घर में को-कंटेस्टेंट अली क्वाली मिर्जा के साथ बदतमीजी और लड़ाई झगड़े की वजह से बेघर कर दिया गया था,
10. खुशाल खंडन
View this post on Instagram
टीवी सीरियल स्टार खुशाल खंडन और गौहर खान इस शो में प्यार में पड़ गए थे. इस दौरान गौहर खान के खिलाफ बोलने पर खुशाल और वीजे एंडी के बीच भयंकर लड़ाई हो गई थी. इसके बाद निर्माताओं ने खुशाल टंडन को घर से बेघर कर दिया था.