Bigg Boss fame: शेफाली जारिवाला ने पति संग मनाया 40वां जन्मदिन

कांटा लगा’ के जरिए जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शेफाली जरीवाला ने बीते दिन अपना 40वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं.

 उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं. अपने बर्थडे पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड नजर आईं.  शेफाली जरीवाला ने अपना 40वां जन्मदिन पति पराग त्यागी और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.

परिवार संग नजर आईं शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला ने अपना बर्थडे परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में मनाया। फोटो में एक्ट्रेस परिवार के साथ केक कट करती दिखाई दीं. शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी ने बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच जमकर रोमांस का तड़का भी लगाया.  केक कटिंग के दौरान पराग त्यागी अपनी पत्नी को किस करते दिखाई दिए. ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला देर रात पति पराग त्यागी के साथ पार्टी करने के लिए घर से निकलीं. इस दौरान शेफाली को पैपराजी ने स्पॉट किया. शेफाली की इस दौरान की काफी सारी प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं

शेफाली के चेहरे पर नजर आई एक्साइटमेंट

शेफाली जरीवाला अपने बर्थडे के मौके पर काफी एक्साइटेड नजर आईं। खास बात तो यह है कि केक कटिंग के दौरान शेफाली ने अपने भतीजे को भी गोद में लिया हुआ था. शेफाली जरीवाला ने बर्थडे पार्टी में पिंक आउटफिट और ब्लैक बूट में एंट्री की.  फोटोज में शेफाली जरीवाला का स्टाइलिश लुक देखने लायक रहा.  एक्ट्रेस का एक बार फिर से नया लुक सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में शेफाली जरीवाला देर रात पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. यहां से शेफाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनकी फैंस चर्चा करते नहीं थक रहे हैं.

 

शेफाली जरीवाला भले ही इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव ना हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम उनकी खूबसूरत और बोल्ड फोटो से भरा हुआ हैं. शेफाली अक्सर इंस्टाग्राम पर अपना स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक शेयर कर इंटरनेट पर सनसनी मचा देती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें