कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss16) अपने चर्म सीमा पर पंहुचने जा रहा है शो को खत्म होने में ज्यादा समय नही रह गया है शो में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे है ऐसे में इन दिनों शो के मेकर्स शो को और बेहतरीन बनाने में जुट चुके है जिसके लिए आने नॉमिनेशन कुछ अलग ही हटके होने वाला है. आइए बताते है पूरी खबर
आपको बता दे, कि शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स के लिए यह हफ्ता काफी जरूरी है क्योंकि इस हफ्ते को पार करने वाले खिलाड़ी ही फिनाले वीक में जगह बनाएंगे. लेकिन इससे पहले सबको नॉमिनेशन टास्क का सामना करना है, जिसमें मेकर्स एक बहुत बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं. पूरे सीजन में घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते नजर आए हैं. लेकिन फिनाले वीक से पहले अब नॉमिनेशन टास्क भी पूरी तरह पलट गया है.
Tomorrow’s Episode Promo: Nomination Task – Predict 9 minutes
Bigg Boss also shown the recent social media trends and tweets to contestants pic.twitter.com/D9MeKj2VJg— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 30, 2023
दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें घरवाले नॉमिनेशन टास्क में खुद को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने घरवालों को 9 मिनट का समय दिया है और जो कंटेस्टेंट अपने अनुमान के हिसाब से 9 मिनट के सबसे पास रहेगा, वह नॉमिनेशन से बच जाएगा. हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट है. टास्क के दौरान हर कंटेस्टेंट को बाहर की दुनिया के बारे में थोड़ा-थोड़ा बताया जाएगा. इसके अलावा, बिग बॉस भी उनसे बात करेंगे, जिससे कंटेस्टेंट का ध्यान भटेगा. ऐसे में देखना होगा कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट इस टास्क को पूरा कर पाते हैं.
Creatives choosing task this season & thus they chose Stan for Nimrit as well. #BiggBoss16 @BiggBoss pic.twitter.com/h3D2No6U9n
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 31, 2023
हालांकि, इस टास्क से पहले बिग बॉस 16 को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है. निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस 16 की पहली फाइनलिस्ट बनी हैं. हालांकि, यह चांस उन्हें बिग बॉस द्वारा ही दिया गया. लेकिन घरवालों को भी निमृत से टिकट टू फिनाले छिनने का मौका मिला, जिसमें कोई भी सफल नहीं हो पाया. बीते एपिसोड में भी टिकट टू फिनाले पाने का मौका मिला. लेकिन आखिर में यह टास्क भी रद्द हो गया, जिस वजह से निमृत शो की पहली फाइनलिस्ट बनीं.