BB OTT 2: इमोशनल हुए जद हदीद, जानें क्यों किया शो छोड़ने का किया फैसला

सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों हिट चल रहा है शो में कभी रोमांटिक ट्रेक देखने को मिल रहा है तो कभी इमोश्नल, इन दिनों कुछ ऐसा हुआ जब जद हदीद इमोश्नल होते हुए दिखाई दिए. दरअसल, जद हदीद बेबिका धुर्वे से परेशान होकर घऱ छोड़ने की बात करने लगे और अपना समान भी पैक कर लिया.

आपको बता दें, कि बिग बॉस में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि शो में रहते-रहते वो इतना परेशान हो जाते है कि वो शो छोड़ने की बात करते है ऐसा ही कुछ इन दिनों जद हदीद के साथ हो रहा है उन्हे बेबिका धुर्वे टारगेट करने लगी है उनकी नीजी जिंदगी को लेकर भी वह घर वालो से बात करने लगी है इतना ही नहीं, उन्होने जद हदीद की तलाक की बाते भी घर में की है जिससे परेशान होकर जद हदीद भावुक हो गए और शो छोड़ने का फैसला कर बैठे है. उन्होने अपना समान तक पैक कर लिया है. उन्होंने कहा, “मैं दर्शकों से माफी मांगता हूं. सलमान खान से और बाकी सब से भी माफी मांगता हूं. मैं इस शो को छोड़ना चाहता हूं, क्योंकि यह शो मेरे लिए बिल्कुल नहीं बना है.”

बताते चले कि जद हदीद की ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपना सामान पैक करते दिखाई दिये. बता दें कि जड हदीद और बेबिका धुर्वे की लड़ाई जिया शंकर के कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुई थी. उसके बाद से ही बेबिका ने जेड को अपना निशाना बनाया हुआ है. उन्होंने न केवल पूजा भट्ट और सायरस ब्रोचा से जद हदीद के तलाक पर चर्चा की.बल्कि उनके और अभिषेक मलहान के लिए खाना बनाने से भी साफ इंकार कर दिया. यहां तक कि कैप्टन जिया शंकर के टोकने पर भी बेबिका धुर्वे ने एक नहीं सुनी. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बेबिका धुर्वे और जद हदीद की इस बात पर बिग बॉस और सलमान खान क्या फैसला करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें