Bigg Boss 14 Updates : कविता ने अली से कहा, वह गुस्से के मामले में उनकी बाप हैं!

छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 में (Bigg Boss 14) में लगातार महाट्विस्ट हो रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कविता कौशिक (Kavita Kaushik) फिर से घर की कैप्टन बनीं और घर के कैप्टन होने के नाते वो अपने पावर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

तो ऐसे में कविता कौशिक को बिग बौस (Bigg Boss) ने एक टास्क दिया था. जिसमें उनसे ये कहा गया था कि वह अपनी मर्जी से घर के ऐसे सदस्य का सामान जब्त कर सकती हैं जिसने घर में नियम तोडे़ हैं.
इसी टास्क के दौरान कविता कौशिक ने अली गोनी(Aly Goni) का सामान लेने की कोशिश की. तो वहीं अली गोनी, कविता कौशिक को रोकने लगे.

इसके बाद कविता उनपर भड़क गईं. इस दौरान अली और कविता के बीच जमकर लड़ाई हुईं. कविता कौशिक और एली गोनी के बीच तीखी बहस हुईं. दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई.

कविता ने अली से कहा कि वह गुस्से के मामले में उनकी बाप हैं. ये बात सुनकर अली गोनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. और वो घर के सामान को तोड़ते हुए दिखाई दिए.

इतना ही नहीं अली गोनी जमकर कविता कौशिक को गालियां और अपशब्द कहे.अली गोनी की मनमानी की वजह से कविता के हाथ में चोट भी लग गई.

कविता अपने बारे में ऐसी बातें सुनकर काफी इमोशनल हो गई और उनकी आंखें भर आई. उन्होंने , निक्की तम्बोली से ये सारी बातें करते हुए फूट-फूट कर रोईं. तो उधर अली गोनी और जैस्मिन भसीन दोनों ही कविता कौशिक को इग्नोर करते दिखाई दिए.

अली गोनी और जैस्मिन भसीन के इस बर्ताव को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर अली गोनी और जैस्मिन भसीन को लेकर खूब कमेंट्स किए हैं.

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कविता शेरनी हैं. उनके सामने जैस्मिन और एली की एक भी नहीं चली. एली गोनी और जैस्मिन भसीन को शर्म आनी चाहिए. यहां तक कि घर में कविता ने इस लड़ाई को खुद खत्म करती दिखाई दी.

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि जैस्मिन की वजह से घर के सभी सदस्य कविता कौशिक को टारगेट कर रहे हैं. पर कविता घर में स्ट्रॉग कंटेस्टेंट हैं. वह सबका सामना मजबूती के साथ करेंगी.

बिग बॉस 14 के अपकमिंग एपिसोड में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बौस हाउस में  कविता को घरवालों का सपोर्ट मिलेगा ?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें