करणवीर मेहरा ने सुनाई अपने बचपन की कहानी, दमदार है BB18 का ये कंटैस्टैंट

Bigg Boss 18 : बिग बौस 18(Bigg Boss18) सलमान खान(Salman khan) के रिएलिटी शो की शुरुआत हो चुकी है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे है, लेकिन सबसे दमदार कंटेस्टेंट शो में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)और विवियन डीसेना (vivian Desan)नजर आ रहे है. शो में सबसे समझदारी के काम लेते हुए दोनों कंटेस्टेंट दिख रहे है लेकिन दोनों में से एक की बात करें तो करणवीर तब सबकी नजरों में आ गए जब उन्होंने शो में अपने बचपन की कहानी सुनाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


शो में करणवीर मेहरा ने नेशनल टीवी के आगे सबको अपने बचपन की कहानी सुनाकर हैरानी में डाल दिया और चौंका दिया है. करणवीर मेहरा ने खुलासा किया है कि 10 साल की उम्र में पिता को खोने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई थी.

बिग बौस 18 के बीते एपिसोड में करणवीर मेहरा अपने पिता का जिक्र करते नजर आए. इस दौरान करणवीर मेहरा ने बताया, ‘मेरी मां ने मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. अभी वो मेरी बातें सुनकर रो रही होंगी. आज तक भी मैंने किसी भी बारे में मां से बात नहीं की है क्योंकि मैं एक स्ट्रिक्ट बौय की तरह पाला गया हूं. मैं रोया नहीं कभी भी… जब मेरे पिता का देहांत हुआ उस समय मैं 10 साल का था. उस समय भी मेरी आंख से एक भी आंसू नहीं निकला.’

आगे करणवीर मेहरा ने कहा, मेरी उम्र केवल 10 साल की थी. वो मेरे पिता को मुझसे दूर लेकर जा रहे थे. किसी ने मुझे कहा कि मुझे अपने पिता को आखिरी बार गुडबाय बोलना होगा. तब मैंने अपने पिता का चेहरा देखा. मैंने महसूस किया कि उनकी मूंछें दोबारा अब नहीं उगेंगी. उनका चेहरा देखकर मुझे रोना आ गया. वो आखिरी दिन था जब मेरी आंख में आंसू आए. उस दिन के बाद मैं कभी नहीं रोया. पिता के जाने क बाद मेरे कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थीं.

करणवीर मेहरा के करियर की शुरुआत कैसे हुई

करण वीर मेहरा का जन्म 28 दिसंबर को हुआ. करणवीर एक टीवी एक्टर है. उन्होंने साल 2005 में रीमिक्स के शो के साथ अपना करियर शुरू किया था. हाल में वह बरत सेनगुप्त के विपरीत, होट स्टूडियो की वेब श्रृंखला युगल औफ़ मिस्टेक्स में देखे जाते हैं. उन्हें सोनी एसएबी टीवी, बिवी और मेन में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी देखा गया.

एक्टर की बौलीवुड फिल्में

करणवीर मेहरा ने बौलीवुड फिल्में जैसे रागिनी एमएमएस 2, मेरे पिता की मारुति, ब्लड मनी, बदामशियान और आमेन में दमदार एक्टिंग से अपना पहचान बनाई है.

Bigg Boss 15: सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को नेशनल टीवी पर किया Abuse! देखें Video

टीवी का विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss 15) में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हो रही है. शो में दिखाया गया कि प्रतीक सहजपाल ने अपना आपा खो दिया. और उन्होंने गुस्से में वॉशरुम का ताला तोड़ दिया जब Vidhi Pandya उसी वाशरुम में नहा रही थी.

प्रतीक सहजपाल के इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. हाल ही में प्रतीक सेहजपाल ने एक ग्लास पैनल तोड़ दिया था. जिसके बाद पूरा घर नॉमिनेट हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

तो वहीं विधि पांड्या बाहर आकर प्रतीक सहजपाल के इस हरकत के बारे में जय भानुशाली और दूसरे कंटेस्टेंट को बताती हैं. जिस पर तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा समेत सभी घरवाले प्रतीक सेहजपाल पर गुस्सा निकालते हैं. जबकि प्रतीक सेहजपाल कहते हैं कि उन्होंने ऐसा गेम के लिए किया और उन्हें इस पर कोई पछतावा नहीं है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के बेटे का नाम आया सामने, ट्रोल हो रहे हैं सैफ-करीना

 

शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में यानी विकेंड के वार में सलमान खान, प्रतीक सेहजपाल की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि  सलमान खान का गुस्सा का शिकार प्रतीक सेहजपाल होंगे. प्रोमो के अनुसार सलमान खान प्रतीक को सरेआम गाली देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: गरबा नाइट में तेजो और फतेह एक साथ करेंगे डांस तो जैस्मिन को लगेगी मिर्ची

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें