दिशा वकानी ने ठुकराया 65 करोड़ का औफर, भारती-एल्विश पर 500 करोड की ठगी!

टीवी स्टार्स अपने स्टार्डम के लिए तो जाने जाते ही है साथ ही अपनी एक्टिंग के दम पर सबका दिल जीत लेते है. टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो और रिएयलिटी सीरियल ‘बिग बौस 18’ (Bigg Boss18) जल्द ही ओनएयर होने वाला है. जिसमें आने के लिए कंटेस्टेंट भी चुन लिए गए है. ऐसे में खबर है कि ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ की पौपुलर किरदार में ‘दिशा वकानी'(Disha Vakani) को ‘बिग बौस 18’ की तरफ से 65 करोड़ का ओफर हुआ. जिसमें खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ये औफर ठुकरा दिया.

बताया जा रहा है कि दिशा वकानी को मेकर्स ने 65 करोड़ रुपए का औफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. जबकि बौलीवुड की एक्ट्रैस दीपिक पादुकोण(Deepika Padukone) भी अपनी एक फिल्म के लिए 15-20 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. ऐसे में एक टीवी एक्ट्रैस को इतनी बड़ी रकम का औफर मिलना, सच में हैरान करने वाला है. ‘बिग बौस’ के इतिहास में यह सबसे बड़ी रकम है. कथित तौर पर, शो में भाग लेने के लिए उन्हें जितनी रकम का औफर दी गई है, वह ‘बिग बौस’ के इतिहास में किसी स्टार को दी गई सबसे बड़ी कीमत है. जिसे मीडिया खबरों के अनुसार झूठ भी बताया जा रहा है.

दिशा वकानी को लेकर पहले भी कई बार चर्चाएं रहीं कि वो बिग बौस में हिस्सा लेंगी. हर सीजन शुरू होने के साथ ही यह कयास लगाएं जाते थे कि ‘तारक महता’ की फेम एक्ट्रैस बिग बौस में आएंगी. एक बार तो उन्होंने साफ कहा था कि वह ‘बिग बौस’ में हिस्सा नहीं लेंगी.

दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और इसके बाद से वह लाइमलाइट से दूर हो गईं. उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ दिया.

इन सभी खबरों के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और बिग बौस फेम एल्विश यादव(Elvish Yadav) पर 500 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यूट्यूबर(Youtuber) एल्विश यादव और कौमेडियन भारती सिंह समेत तीन अन्य को समन भेजा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने अपने पेज पर हायबौक्स मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश का लालच दिया.

आपको बता दें कि हायबौक्स एक मोबाइल ऐप है जो एक धोखाधड़ी का हिस्सा था.’पुलिस के मुताबिक कि इस ऐप के जरिए, आरोपियों ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता था. ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था. ऐप के जरिए 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया. इस ऐप में एल्विश यादव और भारती सिंह का नाम सबसे टौप पर आ रहे है इसके साथ ही सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने ऐप को बढ़ावा दिया.

क्या ‘बिग बॉस17’ शो में हिस्सा लेंगी ‘भाभी जी’, बना सस्पेंस!

इन दिनों सभी का फेवरेट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की खबरें चर्चाओं में हैं. सभी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार शो में कौन-कौन हिस्सा ले रहा है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन के आने की चर्चा तेज हो रही है. शो में अबतक अकिंता लोखंडे की आने की खबर पक्की है. इससे पहले इस शो में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार, दीपिका कक्कड़ और रूबिका दिलैक ने तो ट्रॉफी भी अपने नाम की हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)


आपको बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन17’ शुरू होने जा रहा है, जिसका जल्द ही टीवी पर प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में खबर है कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ की फेमस एक्ट्रेस अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन शो में हिस्सा लेने जा रही हैं की नहीं, जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी है. इससे पहले ‘पवित्रा रिश्ता’ की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे  अपने पति के साथ हिस्सा लेंगी. उन्होंने शो में आने की शॉपिंग भी शुरू कर दी है.

सौम्या टंडन ने शेयर किया पोस्ट

पिछले कुछ सीजन से ही सौम्या टंडन का नाम सामने आ रहा है. उनके कई सोशल मीडिया फैंस अकाउंट पर उनका जाना कन्फर्म किया है. इस पर एक्ट्रेस ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने बताया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ‘यह बिलकुल भी सच नहीं है’.  उनका ये पोस्ट देखकर फैंस का दिल जरूर टूट गया. सौम्या इन दिनों वीडियो बनाने में बिजी चल रही हैं. उन्होंने साल 2015 से 2020 तक ‘भाभी जी  घर पर हैं’ शो में काम किया था. हालांकि किसी निजी परेशानी के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)


बताते चलें कि ‘बिग बॉस 17’ अक्टूबर की 15 तारीख से शुरू होने जा रहा है. इस बार शो का थीम भी अलग होगा, जहां सिंगल्स वर्सेज डबल्स में घमासान मचेगा.

BB OTT 2: इमोशनल हुए जद हदीद, जानें क्यों किया शो छोड़ने का किया फैसला

सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों हिट चल रहा है शो में कभी रोमांटिक ट्रेक देखने को मिल रहा है तो कभी इमोश्नल, इन दिनों कुछ ऐसा हुआ जब जद हदीद इमोश्नल होते हुए दिखाई दिए. दरअसल, जद हदीद बेबिका धुर्वे से परेशान होकर घऱ छोड़ने की बात करने लगे और अपना समान भी पैक कर लिया.

आपको बता दें, कि बिग बॉस में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि शो में रहते-रहते वो इतना परेशान हो जाते है कि वो शो छोड़ने की बात करते है ऐसा ही कुछ इन दिनों जद हदीद के साथ हो रहा है उन्हे बेबिका धुर्वे टारगेट करने लगी है उनकी नीजी जिंदगी को लेकर भी वह घर वालो से बात करने लगी है इतना ही नहीं, उन्होने जद हदीद की तलाक की बाते भी घर में की है जिससे परेशान होकर जद हदीद भावुक हो गए और शो छोड़ने का फैसला कर बैठे है. उन्होने अपना समान तक पैक कर लिया है. उन्होंने कहा, “मैं दर्शकों से माफी मांगता हूं. सलमान खान से और बाकी सब से भी माफी मांगता हूं. मैं इस शो को छोड़ना चाहता हूं, क्योंकि यह शो मेरे लिए बिल्कुल नहीं बना है.”

बताते चले कि जद हदीद की ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपना सामान पैक करते दिखाई दिये. बता दें कि जड हदीद और बेबिका धुर्वे की लड़ाई जिया शंकर के कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुई थी. उसके बाद से ही बेबिका ने जेड को अपना निशाना बनाया हुआ है. उन्होंने न केवल पूजा भट्ट और सायरस ब्रोचा से जद हदीद के तलाक पर चर्चा की.बल्कि उनके और अभिषेक मलहान के लिए खाना बनाने से भी साफ इंकार कर दिया. यहां तक कि कैप्टन जिया शंकर के टोकने पर भी बेबिका धुर्वे ने एक नहीं सुनी. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बेबिका धुर्वे और जद हदीद की इस बात पर बिग बॉस और सलमान खान क्या फैसला करते हैं.

Bigg Boss OTT 2: मिया खलीफा की होगी एंट्री! घर की पहली तस्वीर आई सामने

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 2 जल्द ही शुरु होने जा रहा है. इस शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. वही मेकर्स ने घर की पहली झलक भी दिखाई है. अब लोगों को इसके प्रोमों को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच खबरे आ रही है कि एडल्ट स्टार मिया खलीफा भी इस शो का हिस्सा बनेंगी. वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी.हालांकि इस बात की अभी पुष्टी नहीं हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss OTT 2 (@bigg.boss_ott)

आपको बता दें, कि एक रिपोर्ट के अनुसार मिया खलीफा को शो के लिए अप्रोच किया गया है.उनके और मेकर्स के बीच बात-चीत चल रही है.हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.लेकिन खबर ये है कि उनकी शो में एंट्री होगी. बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी.वहीं, इस शो को सलमान खान होस्ट करने वाले है. पहले करण जौहर किय़ा करते थे. ये पहली बार होगा जब सलमान बिगबॉस सीजन 2 को होस्ट करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mia K. (@miakhalifa)

बता दें, कि बिग बॉस सीजन 2 को 17 जून से जियो सिनेमा पर फ्री देख सकते है. शो के कंटेस्टेंट्स अविनाश सचदेव, आकांक्षा पुरी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी, जिया शंकर, बेबिका धुर्वे, मनीषा रानी, पलक पुरसवानी, फलक नाज़ हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें