शहनाज गिल से फैंस ने पूछा- शादी करोगी? तो दिया ये जवाब

एक्ट्रेस शहनाज गिल का चुलबुला अंदाज लगभग हर किसी को पसंद आता है, फैंस उन्हें हमेशा हंसता मुस्कुराता देखना चाहते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद से उन्होंने बहुत मुश्किल से खुद को संभाला है. वह अब अपने लाइफ में आगे बढ़ रही हैं.

वह नए-नए प्रोजेक्ट्स में आगे बढ़ रही हैं. बड़ेे- बड़े ब्रांड्स के साथ डील कर रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस के सवाल का जवाब भी देती हुई नजर आती हैं. हाल ही में शहनाज के फैंस ने उन्हें एक शादी का प्रपोजल दिया है. जिसमें वह शहनाज गिल से शादी के लिए बोल रहा है.

जिसके बाद से शहनाज गिल ने एखक टॉक शो में इस बारे में बात करते हुए कहा है कि एक प्रपोजल आया जिसमें वह बोली की मेरे कुछ शर्त है अगर उसको पूरा करोगे तो शादी करुंगी और बाद में पूरा नहीं हआ तो तुम्हें छोड़ भी दूंगी. जिसे सुनकर सभी हंसने लगे.

मसाबा गुप्ता के एक चैट शो में खुलासा किया है इस बात का कि उन्हें एक लड़के का प्रपोजल आया है और मैंने उसे ऐसे रिप्लाई दिया.

शहनाज गिल ने आगे कहा कि अगर मुझे झेल सकते हो तो भेजो अपना बॉयोडाटा , मैं एक अच्छी लिसनर नहीं हूं 24 घंटे मुझे मेरी तारीफ करनी पसंद है. अरे पक जाओगे मेरे से शादी करके 24 घंटे मेरे इशारों पर चलना पड़ेगा.

और अगर मेरे बारे में बात नहीं करोगे तो मैं निकल जाउंगी अपने रास्ते फिर तुम देखते रहना, अपना रास्ता. शहनाज गिल के इस शर्त को सुनकर मसाबा गुप्ता हंसने लगी.

बता दें कि शहनाज गिल खुद को अपने काम में बहुत ज्यादा बिजी रखती हैं. शहनाज खुद के लिए फ्रि टाइम बहुत कम निकाल पाती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला कि कैमेस्ट्री फैंस को इतनी ज्यादा पसंद आई थी की वह उनमें अपना फ्यूचर देखने लगी थी.

शहनाज गिल ने कराया रेट्रो लुक में फोटोशूट, फोटोज हुईं वायरल

‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस का अंदाज हो या उनका स्टाइल, अक्सर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्ट्रेस रेट्रो लुक अपनाकर डबू रत्नानी के लिए पोज करती नजर आ रही हैं. इन सभी फोटोज में शहनाज गिल के लुक से लेकर उनके एक्सप्रेशंस तक तारीफ के लायक हैं.

आइये नजर डालते हैं पंजाब की कैटरीना कैफ की इन वायरल तस्वीरों पर-

 

शहनाज गिल फोटोज में कलरफुल टॉप और सिर पर कलरफुल स्कार्फ पहने नजर आईं. जिसमें उनका लुक बिल्कुल 70 के दशक की एक्ट्रेस की तरह लगा. फोटोज में शहनाज गिल खूब कहर ढाते नजर आईं. उनके लुक्स के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन भी बिल्कुल दिल जीतने वाले रहे.

शहनाज गिल की तस्वीरों में उनकी अदाएं देखने लायक रहीं. फैंस भी एक्ट्रेस के इस अंदाज पर फिदा नजर आए. शहनाज गिल की फोटोज को लेकर फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थके. एक यूजर ने शहनाज की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “सुंदर और बहुत ही शानदार.” तो वहीं दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा, “यूनिवर्स की सबसे खूबसूरत लड़की.”

एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस के खूब लाइक्स भी आए. कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई इन फोटोज पर अभी तक 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

बता दें कि शहनाज गिल ने भले ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘बिग बॉस 13’ के जरिए हासिल हुई थी। शो में उनके अंदाज को खूब पसंद किया गया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें