एक्टर विवियन डीसेन (vivian Desan) भले ही कम चर्चित रहे हो, लेकिन उनकी पौपुलरिटी किसी ओर एक्टर(Actor) से कम नहीं है कम शो देकर ही ज्यादा स्टार्डम हासिल करने वाले एक्टर अब इन दिनों रियलिटी शो बिग बौस 18(BiggBoss18) में नजर आ रहे है. विवियन इस शो में दमदार कंटैस्टैंट दिख रहे है. शो में उनकी पर्सनेलिटी अलग ही टीवी पर दिख रही है. बीते दिनों उनका झगड़ा भी सुर्खियों में रहा है. लेकिन विवियन डीसने यहा तक कैसे पहुंचे और उनकी पर्सनल लाइफ कैसी रही है. इस बारें में आज इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे और इन दिनों बिग बौस में वे कैसे खेल रहे है ये भी बताएंगे.
View this post on Instagram
एक्टर विवियन डीसेन ने बिग बौस 18 में आते ही धमाका मचा दिया है. उनका शो में पहले गुस्सा देखने को मिला है. दर्शको का उनका ये अवतार काफी पसंद आया है. शो में विवियन और रजत दलाल की जमकर लड़ाई हुई. दोनों ही एक दूसरे को जमकर टक्कर देते दिखाई दिए.
दोनों की लड़ाई खाने को लेकर हुई. दोनों एक दूसरे को धमकी देते नजर आए है. शो में दिखाया गया कि विवियन डीसेना काफी गुस्से में नजर आए और ये कहते हैं कि वो खाने में सबकुछ खा सकते हैं. गैस भी चालू कर सकते हैं और उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा. इस बात पर झगड़ा करते हुए रजत दलाल जवाब देते है.
‘आपने अभी बोला कि मैं गैस चलाकर दिखाऊंगा, कोई रोक सको तो रोक देना. तो आप चलाकर दिखा देना. हाथ चढ़ाकर मैं दिखा दूंगा यहां. मैं एक बार का खाना रोककर दिखा दूंगा, जब अंदर होऊंगा.’ ये सुनने के बाद विवियन तंज भरी मुस्कान के साथ कहते हैं, ‘ठीक है, रोककर दिखा. एक टाइम का भी रोककर दिखाना. चल.’ इस तरह दोनों में जमकर बहस और झगड़ा होता है लेकिन दोनों का ये झगड़ा किसी खास मुद्दे पर नहीं पहुंच पाता है. लेकिन दोनों का ये अवतार देखने लायक था.
विवियन डीसेन के करियर की शुरुआत
विवियन डीसेन की डेशिंग पर्सेनेलिटी ने टीवी पर जमकर सबका दिल जीता. विवियन का नाम जीतना हटकर है उतनी ही उनकी एक्टिंग विवियन ने साल 2008 में टीवी शो में बतौर एक्टर अपना करियर शुरु किया. उनका पहला शो था कसम से. हालांकि इस शो से एक्टर को इतनी पहचान नहीं मिली. जितनी की उनको अपने दूसरे शो से मिली. उनका दूसरा शो था ही सभी दर्शको के लिए जरा हटके. शो का नाम था ‘प्यार की ये एक कहानी’. ये शो सुपरनैचुरल थ्रिलर पर बेस्ड था जिसमे में वैम्पायर अभय रायचंद के रोल में विवियन थे. शो की कहानी और विवियन की एक्टिंग दमदार थी. ये शो काफी पौपुलर हुआ और एक्टर विवियन को भी इस शो से नाम मिला. इस शो में विवियन एक इंसान नहीं भेडिए थे. जो एक इंसान से प्यार करने पर कहानी होती है.
इस शो के बाद विवियन दर्शकों को एक बार फिर से एक रोमांटिक किरादर में नजर आए. जो था रोमांटिक शो मधुबाला – एक इश्क एक जुनून में ऋषभ कुंद्रा के किरदार में विवियन फिर से जाने लग गए थे. इन शो से विवियन ने अपनी एक्टिंग के लिए प्रशंसा बटोरी और इंडियन टेली अवार्ड्स, आईटीए अवार्ड्स और गोल्ड अवार्ड्स जैसे कई अवार्ड्स अपने नाम किए. उनकी ये सेक्सेस ही आज उनके नेशनल टीवी पर एक बार रियलिटी शो में मौका दे रही है.
विवियन डीसेन की पर्सनल लाइफ और प्यार
विवियन डीसेन की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी लाइफ में काफी उतार-चढाव देखने को मिले. उनको अपने धर्म के साथ भी परिवर्तन करना पड़ा और इनके कई सवालों के जवाब भी मीडिया को देने पड़े. विवियन का जन्म 28 जून 1988 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था. बताया जाता है कि उनकी मां एक हिंदू परिवार से थी जबकि पिता पुर्तगाली मूल के ईसाई थे. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. वही पेशे से उनकी मां एक एथलीट थी और फादर एक फुटबोलर थे. तभी शायद विवियन भी स्मार्टनेस के साथ इतने एक्टिव नजर आते है.
उनकी यही एक्टिवनेस बिग बौस 18 में दर्शको को भी देखने को मिल रही है. विवियन की फैमिली तो जान ली अब बात करे उनके पर्सनल लव लाइफ की तो उसमें भी उन्हे उतार-चढ़ाव देखने को मिले. जी हां, वैम्पायर शो करने वाले एक्टर को दो बार शादी के बंधन में बंधना पड़ा. डीसेन ने पहली शादी साल 2013 में शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ की को-एक्ट्रैस वाहबिज दोराबजी से की थी. लेकिन शायद उनका रिश्ता सही नही चल सका. दोनों शादी को नहीं निभा पाएं. इसलिए साल 2016 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दे डाली.
साल 2021 में पूरी तरह से दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और कानूनी तौर पर भी तलाक ले लिया. इसके बाद विवियन की लाइफ में एक दूसरी महिला आई. जिसे वे दिल दे बैठें. साल 2022 में डीसने ने मिस्र की एक पत्रकार नूरन एली को अपनी जीवनसाथी चुना. जिनसे उनकी एक बेटी भी हुई. डीसने ने 2019 में इस्लाम धर्म भी अपना लिया था. जिससे पहले वे एक ईसाई हुआ करते थे. विवियन डीसेन ने इस बात का जिक्र बिग बौस 18 शो में भी किया. कि उन्होंने क्रिश्चन से इस्लाम धर्म कबूला है.