बिग बॉस पर भड़के शालिन भनोट, कहा ‘इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता’

बिग बॉस 16 के घर में शालिन भनोट काफी गुस्से में नजर या रहे है. अभिनेता ज्यादातर समय अपने आप को शांत रखने में कामयाब रहे है, लेकिन उनका गुस्सा फूट पड़ा है. हाल ही में एमसी स्टेन के साथ उनकी बहस बढ़ गई थी और वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने दोनों को जमकर फटकार लगाई थी. अब, नए प्रोमो में दिखाया गया है कि वह पूरी तरह से आगबबूला हो रहे हैं. यहां तक ​​कि वह पूल का फर्नीचर भी फेंक देते हैं जबकि साजिद खान उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.

शालिन भनोट ने अपना आपा खोया

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में, हम देखते हैं कि शालिन भनोट अचानक आगबबूला हो जाते हैं. वह न सिर्फ चिल्लाते है, बल्कि घर का फर्नीचर भी फेंक देते है. वह चिल्लाते है और बिग बॉस से उसे कन्फेशन रूम में बुलाने के लिए कहते है. वह बिग बॉस से यह भी कहते हैं, “इस फू***** दरवाजे को खोलो, मैं बाहर निकलना चाहता हूं।” साजिद खान उन्हें शांत करने के लिए दौड़े और उन्होंने कहा, “इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता यार, गंदे लोग रहते हैं यहां पर.” हमें आश्चर्य है कि इससे क्या हो सकता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कैसा होगा सलमान खान का रिएक्शन

यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और बिग बॉस शालीन के गुस्से का क्या जवाब देते हैं. पिछले एपिसोड में, बिग बॉस ने एक चुनौती पेश की जिसमें लाइव दर्शकों ने घर में प्रवेश किया और एक कार्य के माध्यम से अपने सप्ताह का कप्तान चुना. शिव ठाकरे को एक सर्वेक्षण द्वारा सदन के अगले कप्तान के रूप में चुने गये थे।

बिग बॉस में इंटेंस फाइट्स छिड़ रही हैं

इससे पहले अर्चना गौतम और विकास मानकतला के बीच जोरदार टक्कर हो गई. अर्चना गौतम विकास के चेहरे के पास बर्तन रखकर चिल्ला रही थीं, जिससे अभिनेता चिढ़ गए. उसने जोर से और स्पष्ट किया कि यह उसका बर्तन था. इसके बाद विकास ने उससे बर्तन ले लिया और बर्तन दूर फेंक दिया. शालिन भनोट गुस्से में विकास को खींचने की कोशिश कर रहे थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 16 : सलमान को मिली 1000 करोड़ फीस ? जानें सच

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग शो बिग बॉस16 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, सलमान खान के इस शो को लेकर हर दिन कई तरह की बातें हो रही हैं, इसी में से एक बात यह निकलकर आई है कि सलमान को इस शो के लिए 1000 करोड़ रुपय मिल रहे हैं.

जैसे ही यह खबर मार्केट में आई चर्चा में छा गई, वही सलमान खान से जब एक्ट्रेस गौहर खान ने यह सवाल पूछा कि इतने पैसे कहा से आएं तो उन्होंने जवाब में कहा कि यह गलत खबर आपको मिली है, यह सच्चाई नहीं है. सच्चाई कुछ औऱ है. ”

आगे सलमान ने कहा कि अगर मुझे इतने पैसे मिल जाते तो मैं जीवन में कभी काम न करुं, मैं अपने जीवन में खूब आगे बढूं और अपने वकीलों की  फीस देता रहूं, सलमान ने कहा कि ये मीडिया वाले कुछ भी कहते हैं, यह कहने से पहले सोचते नहीं हैं, इन्हें ये पता नहीं है कि इडी और इंक्मटेक्स डिपार्टमेंट वाले भी देख रहे हैं.

फिस केे सिलसिले में आगे सलमान खान ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब मुझे फीस मिलेगा और मैं अपने सारे खर्चों को सही से कर पाउंगा. शुक्रवार को बिग बॉस 16 टीवी पर आएगा.

‘हर हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज की खुली किस्मत , मिला बिग बॉस 16 से ऑफर

हर हर शंभू गाना गाने वाली फरमानी नाज इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं, जहां देखे उनका नाम ही वायरल हो रहा है. उन्हें सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस 16 से ऑफर आया है. सिंगर के भाई फरमान खान ने खुलासा किया है कि उन्हें ऑफर आया है, लेकिन अभी फरमानी सोच विचार कर रही हैं कि इस शो में जाना है कि नहीं.

बता दें कि इस गाने के असली सिंगर अभिलिप्सा पांडा है, फरमानी ने इस गाने को दोबारा गाया था. लेकिन मुस्लिम धर्म से होने के बावजूद उन्होंने शिव जी के गाने को गाया. लेकिन एक मुस्लिम होकर शिव का गाना गाने की वजह से जमकर विवाद हुआ है. मौलाना लोगों के तरफ से फतवा जारी हुआ है.

ये भी खबर है कि फरमानी जल्द हिंदू धर्म को स्वीकार करने वाली हैं. लेकिन फरमानी नाज के भाई फरमान ने साफ किया है कि उन्हें किसी तरह का फतवा नहीं जारी किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. हमलोग अपनी लाइफ अपनी तरह से जी रहे हैं.

फरमान ने ये भी बताया कि उनकी बहन कोई भी हिंदू धर्म को अपनाने नहीं जा रही हैं. इसी बात चीत के दौरान फरमान ने बताया कि उनकी बहन को बिग बॉस16 से ऑफर आया है. हालांकि बहन अभी इस बारे में सोच रही है.

वह इस शो में जाने से डर रही हैं कि वहां बहुत लड़ाई होती रहती है, क्योंकि जब हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी शो में गई थी तो उनके साथ भी उनके को कंटेस्टेंट ने बहुत बुरा व्यवहार किया था. इस वजह से वो डर रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें