भोजपुरी सिनेमा के बढ़ते कलाकारों में पौपुलर हैं फिल्मों की ये जोड़ियां

भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़ कर एक फिल्में, गाने, ऐक्टरऐक्ट्रैस देखने को मिलते हैं. जितनी इन की फिल्में पौपुलर हैं, उस से कहीं ज्यादा हिट जोड़ियां भी हैं. ये जोड़ियां रियल लाइफ में एकदूसरे को पसंद करती हों या न करती हों, लेकिन रील लाइफ में इन की जोड़ियों को काफी पसंद किया जाता है. दर्शक इन्हें फिल्मी परदे पर देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. इन के बीच की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


भोजपुरी सिनेमा के ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपनी जोड़ियों के बलबूते अपनी फिल्म हिट करा देते हैं या गाना सुपरहिट हो जाता है.

दिनेशलाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी

दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मों की सब से हिट जोड़ी मानी जाती है. दर्शक इन दोनों को एकसाथ देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि इन दोनों ने एकसाथ 20 से अधिक फिल्में की हैं.

आम्रपाली ने पहली फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ ही की थी. इस के बाद यह जोड़ी काफी हिट हुई.

विक्रांत और मोनालिसा की जोड़ी

विक्रांत और मोनालिसा की जोड़ी सब से हौट जोड़ी मानी जाती है. रील लाइफ और रियल लाइफ में इन दोनों की कैमिस्ट्री अच्छी दिखती है. दोनों ‘बिग बौस’ में हुई अपनी शादी को ले कर भी काफी चर्चा में थे. दोनों ने एकदूसरे के साथ कई फिल्में भी की हैं. शादी के बाद दोनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए. दोनों को पहले रील लाइफ से पसंद किया गया, फिर दोनों एकदूसरे के करीब आए और एकदूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया. दोनों में जम कर प्यार हुआ और जोड़ी सुपरहिट हो गई.

इन दोनों को एकसाथ फिल्म परदे पर देखने के लिए फैंस काफी ऐक्साइटेड रहते हैं. दोनों की ऐक्टिंग भी जबरदस्त है, जो फैंस को काफी पसंद आती है.

यश और पूनम की जोड़ी

ऐसी ही एक हिट जोड़ी है यश और पूनम की जोड़ी, दोनों ने एकदूसरे के साथ कई हिट फिल्में की हैं. फिल्मों में दोनों की अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिलती है. शूटिंग से ले कर फिल्म प्रमोशन तक दोनों काफी वक्त एकदूसरे के साथ देखे जाते रहे हैं. दोनों को भोजपुरी की बैस्ट जोड़ी माना गया है. ऐक्टर यश के साथ पूनम को बड़े परदे पर काफी पसंद किया जाता है. दोनों ही पौपुलर स्टार हैं.

विनय और गुंजन पंत की जोड़ी

विनय और गुंजन पंत की जोड़ी भी भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ी है. विनय और गुंजन को फैंस एकसाथ देखना पसंद करते हैं. दोनों ने एकदूसरे के साथ कई फिल्में भी की हैं. इन दोनों की हौट जोड़ी जब भी सिनेमा के परदे पर उतरती है, दर्शकों को खूब पसंद आती है. यह जोड़ी भोजपुरी की जान है.

खेसारीलाल और काजल राघवानी की जोड़ी

ऐसी ही एक और हिट जोड़ी है जिस की चर्चा जोरों पर होती है. वह है खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी. दोनों की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ ने सिनेमाघरों में धूम मचाई थी. इन्हें फैंस आने वाले समय की शाहरुखकाजोल की जोड़ी बताया करते हैं. भोजपुरी फिल्मों में इन दोनों को एकसाथ देखना इतना पसंद किया जाता है कि डायरैक्टर दोनों की साथ ही फिल्में बनाते हैं.

अनारा गुप्ता और करण की जोड़ी

भोजपुरी मूवीज की हौट ऐक्ट्रैस अनारा गुप्ता और करण की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. वहीं वे दोनों रील के साथसाथ रियल लाइफ में भी एकदूसरे को बेहद प्यार करते हैं. इन की शुरुआत रील लाइफ से हुई और रियल लाइफ में प्यार में बदल गई. फैंस इन्हें एकसाथ एक फिल्म परदे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं. दोनों की कैमिस्ट्री को सिल्वर स्क्रीन पर खूब प्यार मिलता है.

आम्रपाली और निरहुआ की ये फिल्मे हैं दमदार, आपने देखी क्या

भोजपुरी के हिट एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भला कौन नहीं जानता है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी हिट मानी जाती है. एक्ट्रेस आम्रपाली के लाखों करोडो फैंस है. जो उन्हें पर्दे पर एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं. तो रुबरू करवाते हैं इसी जोड़ी की उन 4 फिल्मों से जिन्हें फैंस यूट्यूब पर बार बार देखते है और इनके लाखो में व्यूज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इन दिनों भोजपुरी सिनेमा का दबदबा देखने को मिल रहा है. भोजपुरी फिल्में और गानें लोगों को खूब पसंद आ रहे है. ये फिल्में बौक्स औफिस पर तो धमाल मचाती है लेकिन यूट्यूब पर भी काफी ट्रेंड में है. इन फिल्में के जाने माने कलाकार एक्टर निरहुआ है और दूसरी ओर एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे है. जो पिछले कई सालों से दर्शकों को दमदार फिल्में दिए जा रहे है.

इनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बेहद कम लोग जानते हैं कि यह सुपरहिट जोड़ी अबतक तकरीबन 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं निरहुआ और आम्रपाली की वो भोजपुरी फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करती हैं.

फिल्म- निरहुआ हिंदुस्तानी

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. यह आम्रपाली की डेब्यू फिल्म थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए निरहुआ ने 400 लड़कियों के बीच आम्रपाली का सेलेक्शन किया था. इस फिल्म के अबतक 3 पार्ट बन चुके हैं. साल 2017 में रिलीज हुए ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ को यूट्यूब पर 400 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

फिल्म- राजा बाबू

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा बाबू’ भला किसे नहीं याद. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा मोनालिसा भी थी. फिल्म की कहानी ‘केबीसी’ के शो में 100 करोड़ जीतने पर बनीं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म को यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में दोनों कलाकारों की एक्टिंग दमदार थी. लोगों इनकी जोड़ी इस मूवी में भी बेहद पसंद आई थी.

फिल्म- जिगरवाला

भोजपुरी फिल्म जिगरवाला बेहद दमदार फिल्मों में से एक मूवी रही. इस फिल्म में भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देखने को मिली. ये फिल्म साल 2016 में आई थी. इस मूवी को यूट्यूब पर 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. फिल्म में स्टार्स ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इस फिल्म के गानें भी टौप पर रह चुके है. इन दोनों की जोड़ी को बेहद ही रोमांटिक जोड़ी माना जाता है.

फिल्म-  निरहुला चलल

निरहुला चलल एक एक्शन, रोमांस और ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म साल 2019 में रीलिज हुई थी. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव है. जिनकी एक्टिंग एक दम जबरदस्त है. फिल्म की कहानी एक गांव की है. जहां निरहुआ के पिता चाहते हैं कि उनके बेटे की शादी हो, लेकिन निरहुआ शादी के लिए तैयार नहीं है. इस फिल्म में दोनों स्टार्स की एक्टिंग जबरदस्त है. दोनों की जोड़ी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया. बता दें कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात और नेपाल में रिलीज हुई है.

परदे के पीछे भी हिट है खेसारी और आम्रपाली की जोड़ी, शेयर किया वीडियो

भोजपुरी फिल्मों की हिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों मीडिया की लाइमलाइम में छाई हुई है. आम्रपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है सोशल मीडिया पर वो समय-समय पर लाइव और फोटो शेयर करती रहती है. लेकिन इन दिनों लाइमलाइट में आने की वजह उनकी जल्द ही आने वाली फिल्म है जिसके को -एक्टर खेसारी लाल यादव है उनकी जल्द ही आशिकी फिल्म आने वाली है इसी बीच फिल्म के प्रोमोशन के लिए आम्रपाली ने एक वीडियो शेयर किया है जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

आपको बता दे, कि भोजपुरी सिनेमा की सुपर हिट जोड़ी है आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की. पर्दे पर जितनी हिट है ये जोड़ी उससे कही ज्यादा पर्दे के पिछे हिट रहती है साथ ही मस्ती भी किया करती है. हाल ही में अपनी आनी वाली फिल्म के प्रोमोशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने को-एक्टर खेसारी लाल के बारे में बयान देती नजर आ रही है लेकिन वीडियो बेहद ही मजाकिया है जिससे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

बता दे, कि जब एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लाइव आई तो की यूजर्स ने उनसे सवाल किए है इसी दौरान एक ने पूछा कि सेट पर सबसे ज्यादा मस्ती कौन करता है? तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव सेट पर सबसे ज्यादा मस्ती करते है, असल जिंदगी में वह इतने मजाकिया हैं कि कई बार शूटिंग करते समय मुझे अपना मुंह तक छुपाना पड़ जाता है, ताकि मुझे हंसी ना आ जाए और मैं डायलॉग्स ना भूल जाऊं.

कब हुई फिल्म रिलीज

‘आशिकी’ फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव बेहद ही एक्साइटेड हैं.कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान से ही एक्टर इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. अब जल्द ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाएगी.  बता दें कि खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म ‘आशिकी’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें