बारिश का मौसम शुरू हो चुकी है ये वो मौसम भी है जिसे प्यार का मौसम भी कहा जाता है जो लवर्स का प्यार का एहसास करता है. इस मौसम अगर दो कपल मिल जाएं तो रोमांस दोगुना हो जाता है. लेकिन मौसम की बारिश के साथ प्यार में ओर ज्यादा चारचांद लगाने के लिए ये भी जरुरी है कि कुछ रोमांटिक सौन्ग भी शामिल हो. ऐसे में भोजपुरी के बारिश के सुपरहिट गानें है जिन्हे सुनकर आपका मूड ही बदल जाएगा और आप झूमने लगेंगे या बारिश के मौसम का मजा लेंगे.
View this post on Instagram
वायरल है भोजपुरी गाना ‘बरस गईल रिमझिम सावन’
बारिश के मौसम में भोजपुरी अदाकारा गुंजन पंत का गाना बरस गईल रिमझिम सावन धूम मचा रहा है. इस गाने में गुंजन पंत ने हौट अंदाज में दखिया गया है. वह बारिश में रोमांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को अमन श्लोक और खूशबू जैन ने गाया है जबकि बोल संतोष पूरी ने लिखे हैं.
रोमांस से भरपूर है ‘भीगी भीगी रात के बहाने आ जा’ गाना
भोजपुरी सौन्ग ‘भीगी रात के बहाने आजा’ का वीडियो इन दिनों इंटरनेट खूब देखा जा रहा है. गाने को भोजपुरी सिंगर खुशबू जैन ने गाया है. इस गाने को संगीत अनिल यादव और अनिल अंजना ने दिया है. गाने के बोलसुबीर सिन्हा द्वारा लिखा गया है.
हिंदी का ‘बारिश बन जाना’ गाना भोजपुरी में भी है वायरल
पावर स्टार पवन सिंह और पायल देव का गाना ‘बारिश बन जाना’ बहुत हिट सौन्ग है. ये गाना हिंदी में भी बहुत फेमस है जिसकी वीडियो में हिना खान और शाहीर शेख है.
‘बारिश के पानी’ भोजपुरी सौन्ग है सुपरहिट
भोजपुरी में बरसात का गाना बारिश के पानी गाना बेहद ही हिट है इस गानें को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गानें को ‘प्रीति राज जगलर’ ने गाया है.