ठुमकों पर ठुमकते दर्शक

भोजपुरी फिल्मों के आइटम डांसरों में सीमा सिंह और संभावना सेठ का नाम सब से ऊपर लिया जाता है. सीमा सिंह सब से मशहूर आइटम डांसर हैं, जो भोजपुरी फिल्मों में 2,00 से ज्यादा गानों पर आइटम डांस कर चुकी हैं. वैसे, अब कई हीरोइनें खुद भी आइटम डांस करती हैं. हीरोइन मोनालिसा, अक्षरा सिंह और अंजना ने फिल्मों में कई आइटम डांस किए हैं.

भोजपुरी फिल्मों में हर गाना ही एक आइटम डांस होता है. इस की सब से बड़ी वजह यह है कि इन फिल्मों में सीरियस किस्म के गाने कम से कम होते हैं. ज्यादातर गाने ‘ठुमका लगा के…’ टाइप ही होते हैं जिन को सुनते ही दर्शक सिनेमाघरों में ही नाचने पर मजबूर हो जाते हैं.

भोजपुरी फिल्मों के धूमधाम वाले म्यूजिक से गाने तैयार होते हैं, जिन पर डांस करना आसान हो जाता है. गानों के बोल थोड़े सैक्सीटाइप होते हैं जो सुनने में अलग किस्म का मजा देते हैं.

कुछ फिल्मों के हिट गाने अलग तरह के कैरियर के रास्ते खोल देते हैं. ऐसे गानों पर डांस करने वाली डांसर या फिर इन को गाने वाले कलाकारों को फिल्मों के बाहर स्टेज शो वगैरह में भी खूब काम और दाम मिलने लगता है.

स्टेज शो की जान

पिछले कुछ सालों में भारत के बाहर अरब देशों में भी भोजपुरी फिल्मों के कलाकारों के स्टेज शो तेजी से पसंद किए जाने लगे हैं. डांस शो के लिए हीरो, हीरोइन, डांसर और गायक सब विदेश जाते हैं. वहां पर फिल्मों से ज्यादा पैसा मिल जाता है.

ऐसे डांस शो के आयोजक कहते हैं कि विदेशों में रहने वाले ज्यादातर लोग भोजपुरी बोली के हैं. वे अपनी बोली की धुनों पर डांस और गाने पसंद करते हैं.

विदेशों में बड़ी तादाद में ऐसे लोग अरब देशों में बसे हैं. यहां उन कलाकारों की सब से ज्यादा डिमांड होती है जो भोजपुरी फिल्मों में कामयाब कलाकार होते हैं.

विदेशों में अब हर 2 से 3 महीने पर ऐसे शो होने लगे हैं. कतर की राजधानी दोहा में ऐसे शो बहुत चलते हैं. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि अब इस के नाम पर ही गाना तैयार हो गया है.

भोजपुरी फिल्म ‘महाभारत’ के निर्माता सचिन यादव ने एक वीडियो अलबम तैयार किया, जिस में एक

गाना ‘तोहरे ठुमके पर दोहाकतर हिलेला…’ है.

भोजपुरी फिल्मों के दर्शक ‘ठुमका लगा के’ टाइप गानों के इतने दीवाने है कि वे फिल्मों के साथसाथ वीडियो अलबम भी खूब पसंद करते हैं.

दरअसल, ऐसे गाने अब यूट्यूब और दूसरी जगहों पर खूब मिलते हैं. दर्शक इन को अपने मोबाइल फोन में भी डाउनलोड कर के गानों को वीडियो समेत देखते हैं.

फिल्मों में ऐसे गानों को फिल्माते समय सीमा का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. पर वीडियो अलबम की शूटिंग करते समय किसी तरह की समय सीमा नहीं रहती. ठुमकों के साथ सैक्स और खुलापन भी गानों पर हावी हो जाता है.

लुभाता है खुलापन

फिल्म और वीडियो के इन दर्शकों को सैक्स और खुलापन खूब पसंद आता है. गानों की लोकप्रियता का आलम यह है कि कई बार तो हिट गानों के नाम से ही फिल्मों के नाम तक तय हो जाते हैं.

भोजपुरी गायन में मर्द और औरत कलाकारों की सब से बड़ी अहमियत होती है. मर्द गायक सब से कामयाब माने जाते हैं. इन के चाहने वाले ज्यादा होते हैं. यही वजह है कि गानों में हिट रहने वाले कलाकार बड़े हीरो भी बन जाते हैं.

मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जैसे कई नाम इस के उदाहरण हैं. इन दोनों ही कलाकारों के गानों के बोल को ले कर बाद में फिल्में बनीं. इन में ‘निरहुआ सटल रहे’ खास फिल्म रही.

भोजपुरी फिल्म बनाने वाले मुस्तफा कहते हैं, ‘‘भोजपुरी दर्शकों में लंबे समय से गायक को ही हीरो के रूप में देखने की आदत रही है. ऐसे में यहां पर कई गायक हीरो बनने के बाद हिट रहे हैं.

इस से साफ हो जाता है कि भोजपुरी फिल्मों के दर्शक गानों के कितने शौकीन होते हैं.’’

भोजपुरी फिल्मों की नंबर वन गायिका कल्पना कहती हैं, ‘‘गानों के बोल इस कदर भड़काऊ होते जा रहे हैं कि उन को गाने में शर्म आने लगती है. कई बार जब बड़े गायक इस के लिए मना करते हैं तो गानों को डब करते समय भड़काऊ बोल दूसरे गायकों से गवा कर गानों में शामिल कर लिया जाता है. इन गानों की ऐडिटिंग ऐसी होती है कि सुनने वाले को पता ही नहीं चलता कि ये बोल बाद में मिलाए गए हैं.’’

फिल्म या वीडियो बनाने वालों की अपनी मजबूरी होती है. उन को पता होता?है कि एक हिट देने के बाद कैरियर के कई रास्ते अपनेआप खुल जाते हैं. ऐसे में गायक से ले कर नायक तक सब इस के दीवाने होते हैं. वे ठुमका लगाने वाले गानों के बल पर अपनी फिल्म को हिट कराने की सोचते हैं. ऐसा काफी हद तक कामयाब भी रहता है. यही वजह है कि ‘ठुमका’ भोजपुरी फिल्मों को हिट बनाने का ‘शौर्टकट’ बन गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें