भोजपुरी एक्टर शरद कुमार लेकर आ रहे हैं ये नई फिल्म, पढ़ें खबर

बौलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे हैं, जो कि सदैव लीक से हटकर काम करने के प्रयास में लगे रहते हैं. इसी ढर्रे पर चलते हुए मराठी फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के बाद अभिनेता शरद कुमार (Sharad Kumar) भोजपुरी फिल्मों में भी धमाल मचा रहे हैं. मूलतः बिहार के रहने वाले शरद कुमार बचपन से ही अभिनय के शौकीन रहे हैं. शरद कुमार (Sharad Kumar) ने रंगमंच पर काफी समय देकर अभिनय की बारीकियां सीखी. मराठी रंगमंच व फिल्मों में अभिनय कर शोहरत बटोरी.

इन दिनों वर्सेल्टाइल एक्टर शरद कुमार (Sharad Kumar) अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. उनकी दो भोजपुरी फिल्में ‘दामाद जी किराये पर हैं’ और ‘गौना’प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. दामाद जी किराये पर हैं’ का फस्ट लुक जब पिछले दिनों जारी हुआ, तभी से शरद कुमार (Sharad Kumar) को हरतरफ से बधाई मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार पवन सिंह का रिलीज हुआ नया सुपरहिट गाना, मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स

पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर इन दोनों फिल्मों का निर्माण ‘कनक फिल्म्स’ के बैनर तले हुआ है और दोनों के निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं. ग्रामीण परिवेश को प्रामाणिकता से पेश करतीं इन दोनों फिल्मों में शरद कुमार की भूमिका लॉजबाव है.

बचपन से अभिनय के प्रति ललक रखने वाले शरद कुमार कहते हैं-‘‘हमने रंगमंच का नेपथ्य भी देखा है और  थियेटर भी बतौर कलाकार किया है. अभिनय मेरा पहला प्यार है,जो मेरे रग रग में बसा हुआ है. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में मेरे अभिनय का जादू दशकों के सिर पर चढ़कर बोलेगा.’’

ये भी पढ़ें- ब्लैक बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल किनारे कहर बरसाती नजर आई मोनालिसा, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

इन दिनों भोजपुरी में अपराध, हिंसा और राजनीतिक पूर्वग्रहों से भरी फिल्मों का बोलबाला है. पर वह इस तरह की फिल्में पसंद नहीं करते हैं. वह कहते हैं-‘‘कलाकार के तौर पर पूछे तो मुझे हर तरीके की भूमिका पसंद हैं. मगर एक दर्शक को जो पसंद आए, वही मुझे पसंद है.मैं इन दो फिल्मों के अलावा तीन अन्य भोजपुरी फिल्मे कर रहा हूूं. यह फिल्में मलय पर्वत से चलने वाली हवा की मानिंद सुगंध और ताजगी से भरी होगी. जो दर्शकों को खूब पसंद आएंगी. इसमे एक फिल्म ‘शिकारी’ का निर्माण अनिता सिने इंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रही है, जिसके निर्देशक हैं मनोज एस तोमर. यह एक थ्रिलर फिल्म होगी.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें