Bhojpuri Interview : मैं रेप और गालीगलौज के सीन नहीं करना चाहूंगा – देव सिंह

Bhojpuri Interview : भोजपुरी सिनेमा में अपनी संवाद अदायगी और बेहतरीन अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाले कलाकार देव सिंह की तुलना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पंकज त्रिपाठी से की जाती है. भोजपुरिया दर्शकों का मानना है कि देव सिंह की ऐक्टिंग हूबहू पंकज त्रिपाठी जैसी है.

देव सिंह का शुरुआती संघर्ष और छोटेछोटे रोल, फिर विलेन के किरदार और फिर बतौर लीड हीरो के रोल में भोजपुरी सिनेमा देखने वालों को उन का मुरीद बना लेते हैं. देव सिंह ने बीते साल फिल्म ‘सिंह साहब : द राइजिंग’ के जरीए एक बायोपिक में सिंह साहब के रोल में जान फूंक दी थी, जिस के लिए उन्हें 5वें ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में बैस्ट ऐक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

देव सिंह से एक फिल्म के सैट पर हुई मुलाकात में उन के फिल्म कैरियर पर ढेर सारी बातें हुईं. पेश हैं, उसी के खास अंश :

जिस भोजपुरिया समाज से आप को पहचान मिली, उस सामाजिक कर्ज को चुकाने की दिशा में क्या आप कोई काम कर रहे हैं?

मेरी कोशिश रहेगी कि जिस भोजपुरी समाज ने मु झे इतना प्यार और इज्जत दी है, उस की उम्मीदों पर खरा उतरूं. मैं अपने भोजपुरी समाज के लोगों के काम आ सकूं, ऐसी मेरी पूरी कोशिश रहती है.
किसी भी काम का क्रैडिट लेना अब आप के लिए कितना जरूरी हो गया है?

अगर आप ने अच्छा काम किया है, तो उस का क्रैडिट मिलना भी जरूरी है. अगर आप के अच्छे काम की तारीफ नहीं होती है, तो आप पीछे छूट जाएंगे. मेरा मानना है कि जब भी कोई अच्छा काम करे, तो उस की तारीफ होनी ही चाहिए.

मेरे लिए मेरी अच्छी ऐक्टिंग का क्रैडिट मिलना माने रखता है, इसलिए मैं चाहता हूं कि जब भी मैं किसी फिल्म में अच्छी ऐक्टिंग करूं, मेरी संवाद अदायगी अच्छी हो, मेरे रोल के चलते फिल्में हिट हों, तो उस का क्रैडिट मुझे भी मिले.

बायोपिक फिल्म के कमर्शियल पहलू को देखते हुए क्या आगे भी आप इस तरह की फिल्मों को चुनेंगे?

मैं हमेशा चाहता हूं कि हर बार कुछ नया करूं. लेकिन पिछले कुछ सालों से भोजपुरी सिनेमा में महिला प्रधान फिल्में ज्यादा बन रही हैं. ऐसे में बायोपिक फिल्मों के बनने की उम्मीद कम होती जा रही है.

मैं तो यह भी चाहता हूं कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और राजगुरु जैसे देश के ऊपर मरमिटने वाले शूरवीरों की बायोपिक करूं.

विलेन के तौर पर आप का काम काफी पसंद किया गया है. क्या आगे भी इस तरह का कोई काम करने की उम्मीद है?

बतौर विलेन मेरी आने वाली फिल्म ‘बहू की बिदाई’ है. इस के अलावा मैं फिल्म ‘भूत मंडली’ में भी विलेन के रूप में नजर आऊंगा.

न तो सिनेमाघर और न ही डिजिटल प्लेटफार्म, जब आप को फिल्म सीधे टैलीविजन पर रिलीज होने के बारे में पता चलता है, तो आप का क्या रिऐक्शन होता है?

मेरी फिल्मों की ज्यादातर रिलीजिंग सिनेमाघरों में होती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से थिएटर में भोजपुरी फिल्मों का प्रदर्शन ठप सा हो गया है. लिहाजा, टैलीविजन पर फिल्मों के रिलीज होने की बात पता चलने पर कोई हैरानी नहीं होती है.

आप अपनी फिटनैस के लिए जाने जाते हैं. उम्र को खुद पर हावी न होने देने का क्या कोई फार्मूला है?

मेरी फिटनैस का मूलमंत्र मौर्निंग वाक और हैल्दी खाना है. मैं जिम जाना पसंद नहीं करता, क्योंकि जिम के लिए हैवी स्टेरौयड, प्रोटीन पाउडर समेत कई आर्टिफिशियल चीजों को अपने खाने में शामिल करना पड़ता है, जो असमय बीमारियों को न्योता देता है.

हम अकसर जिम के दौरान हार्ट अटैक आने की घटनाओं के बारे में सुनते रहते हैं, इसीलिए अगर फिट रहना है तो कसरत कीजिए, अच्छा खाइए और अच्छा सोचिए.

आप की और अवधेश मिश्रा की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती बरकरार रखना कितना आसान होता है?

अवधेश मिश्रा को मैं अपना दोस्त नहीं, बल्कि बड़ा भाई मानता हूं. उन्होंने बतौर मैंटर मेरा साथ दिया है. फिल्म इंडस्ट्री में अकसर टांग खींचने वाले ज्यादा होते हैं, लेकिन अवधेशजी ने मु झे हमेशा बड़े भाई की तरह ही सपोर्ट किया है.

आप ने कई भोजपुरी फिल्मों में कई मुश्किल किरदार निभाए हैं. आप की नजर में सब से मुश्किल किरदार कौन सा था?

फिल्म ‘सिंह साहब : द राइजिंग’ में मु झे सिंह साहब के जीवन को परदे पर हूबहू उतारना था. इस के लिए मैं ने उन के परिवार वालों के साथ सिंह साहब के जीवन से जुड़े हर छोटेबड़े पहलू को बड़ी ही बारीकी से सम झा था. यह मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा था.

जिंदगी में सुखी रहने का आप का फार्मूला क्या है?

जब तक अच्छा काम करने की मन में बेचैनी रहेगी, तब तक संतुष्टि हासिल नहीं हो सकती. इसीलिए मेरी कोशिश रहती है कि मैं हमेशा अच्छे काम करूं. मेरे बरताव से किसी को ठेस न पहुंचे. हम जितना संतुष्ट रहेंगे, उतनी खुशी बनी रहेगी.

कई कलाकार हैं, जो औन स्क्रीन कई चीजें करना पसंद नहीं करते हैं. आप की भी क्या कोई लिस्ट है कि कौन सा काम नहीं करना है?

बिलकुल, मेरी भी सूची है, जिसे मैं औन स्क्रीन नहीं करना चाहता हूं. इस में रेप और गालीगलौज जैसे सीन करने से मैं बचता हूं.

आज की नौजवान पीढ़ी सोशल मीडिया पर रील बनाने से ले कर ऐक्टर बनने तक का सपना देखती है. इस को ले कर आप का क्या नजरिया है?

सोशल मीडिया से ऐक्टर नहीं बना जा सकता है. अगर ऐसा होता, तो घरघर में ऐक्टर ही पैदा होने लगेंगे. ऐक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत और ऐक्टिंग की बारीकियां सीखने की जरूरत होती है.

आप अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे?

मेरा यही मानना है कि कभी झूठ न बोलें, कर्जदार न बनें और किसी की शिकायत या चुगली न करें. ये चीजें आप की कामयाबी में मील का पत्थर साबित होती हैं.

किसे कहा जाता है Bhojpuri Films की सनी लियोनी

Bhojpuri Films की सनी लियोनी कही जाने वाली सनी सिंह का असली नाम शायद ही कोई जानता हो, क्योंकि सनी लियोनी की तरह दिखने वाली पल्लवी सिंह ने अपना नाम बदल कर sunny singh सनी सिंह जो रख लिया है. उन के चेहरे व बदन की बनावट हूबहू सनी लियोनी से मिलती है इसीलिए उन के फैन उन्हें सनी लियोनी ही कह कर बुलाते हैं.

सनी सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग की शुरुआत सुपरस्टार पवन सिंह के साथ फिल्म ‘लेके आजा बैंडबाजा ए पवन राजा’ में पवन सिंह की साली के रोल से की थी. वे भोजपुरी फिल्म ‘विधायकजी’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘तीन बुरबक’ समेत उडि़या फिल्म ‘टाइगर’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं.

SUNNY SINGH से हुई बातचीत के खास अंश:

भोजपुरी फिल्मों में कैसे आना हुआ?

मैं कालेज टाइम से ही थिएटर से जुड़ी रही हूं. स्टेज पर की गई ऐक्टिंग की तारीफ मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों ने हमेशा ही की. उन लोगों का कहना था कि मैं एकदम हीरोइन लगती हूं.

इस दौरान एक दोस्त के जरीए मुझे भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग करने का औफर मिला. चूंकि मेरा पहले से ही ऐक्टिंग की तरफ रुझान था इसलिए मैं ने इस मौके को गंवाना ठीक नहीं समझा और तुरंत हां कर दी.

यह फिल्म ‘लेके आजा बैंडबाजा ए पवन राजा’ थी जिस में मुझे पहली बार में ही भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला था.

आप ने अपना असली नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह क्यों रखा?

मैं सनी लियोनी से प्रभावित रही हूं लेकिन मैं ने अपना नाम सनी सिंह खुद ही नहीं रखा. यह नाम मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री से ही मिला है क्योंकि भोजपुरी फिल्मों में काम करने के दौरान लोग मुझे असली नाम से न बुला कर सनी लियोनी के नाम से ही बुलाते थे. उन का कहना था कि मैं एकदम सनी लियोनी जैसी लगती हूं, इसलिए मुझे इसी नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनानी चाहिए.

मैं ने लोगों की मांग पर अपना नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह कर लिया और आज यही बदला हुआ नाम मेरी पहचान बन गया है.

आप फिल्मों में आइटम डांस में ज्यादा नजर आती हैं. क्या आप को दूसरी हीरोइनों की तरह लीड रोल वाली फिल्में नहीं मिल रही हैं?

ऐसा बिलकुल नहीं है. मैं ने अभी तक सिर्फ 2 फिल्मों में ही आइटम डांस किया है, जबकि 8 फिल्मों में मैं ने बतौर हीरोइन काम किया है.

पर आप ने सैकंड लीड वाली फिल्में ज्यादा की हैं. क्या वजह रही है कि आप को मेन लीड की फिल्में नहीं मिल रही हैं?

इस की वजह यह रही है कि मैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी की मदद के बिना ही आई हूं. इस इंडस्ट्री में मैं ने जो भी मुकाम हासिल किया है वह खुद के हुनर की बदौलत हासिल किया है. ऐसे में खुद को साबित करने के लिए वक्त तो लगता ही है. वैसे, आने वाली कई फिल्मों में मैं लीड रोल में नजर आने वाली हूं. मैं रितेश पांडेय के साथ फिल्म ‘किस में कितना है दम’ कर रही हूं. इस फिल्म में मैं लीड रोल में दिखूंगी.

अगर आप को भोजपुरी फिल्मों में सनी लियोनी की तरह बोल्ड सीन करने का औफर मिले तो खुद को तैयार कर पाएंगी?

सनी लियोनी की तरह तो नहीं लेकिन स्क्रिप्ट की मांग रही तो अभी तक जितना किया है उतना बोल्ड सीन करने में कोई गुरेज नहीं होगी.

सुना है कि आप के परिवार वालों को आप के ऐक्टिंग करने पर एतराज है? ऐसे में फिल्मों में खुद को बनाए रखना कितना मुश्किल रहा?

मैं उत्तर प्रदेश के उस शहर से हूं, जहां तमाम तरह की बंदिशें लगाई जाती हैं. मुझे भी इन्हीं बंदिशों का सामना करना पड़ा. जब मैं ने अपने मातापिता और परिवार वालों को भोजपुरी फिल्मों में काम करने की बात बताई तो मातापिता का कहना था कि फिल्म में काम करने के बजाय नौकरी कर लो. लेकिन फिल्मों में ऐक्टिंग के मेरे रुझान और जुनून को देखते हुए बाद में वे बोले कि ठीक है, पर संभल कर काम करना.

आप की आने वाली फिल्में कौनकौन सी हैं? आप का इन फिल्मों में किस तरह का रोल है?

मेरी कई फिल्में आ रही हैं. इन में ‘गदर 2’, ‘तुम्हीं तो मेरी जान हो राधा’, ‘सुनो ससुरजी 2’, ‘चोर मचाए शोर’ और ‘किस में कितना है दम’ खास हैं.

‘गदर 2’ भारतपाकिस्तान के रिश्तों पर बनी फिल्म है. मैं ने फिल्म ‘चोर मचाए शोर’ में एक मजबूत लड़की का किरदार निभाया है. सुब्बा राव की फिल्म ‘सुनो ससुरजी’ में एक प्रमोशनल गाना किया है.

आप खुद को फिट व बोल्ड बनाए रखने के लिए क्या करती हैं?

अब वह जमाना गया, जब भोजपुरी हीरोइनों का फिगर भरापूरा हुआ करता था और लोग उस तरह की हीरोइनों को पसंद करते थे. अब भोजपुरी में फिट और स्लिम हीरोइनों को ही पसंद किया जाता है, इसलिए मैं अपनी फिटनैस को ले कर काफी सजग रहती हूं.

मैं खुद को फिट बनाए रखने के लिए रोजाना जिम जाती हूं और अपने खानपान का खासा खयाल रखती हूं.

अक्षरा सिंह ने बताया उसने 3 महीने का गर्भ गिराया, पवन सिंह से अफेयर की बात कबूली

भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग और सिगिंग के लिए जानी जाती है. उनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने है. उनको कई बार भोजपुरी स्टारर पवन सिंह के साथ जोड़ा गया है दोनों को लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई है. हाल में अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के साथ रिलेशन को लेकर चुप्पी तोड़ी है. अक्षरा सिंह पर लगे गंभीर आरोपों पर खुल बात की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


कभी दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन फिर बेहद खराब मोड़ पर दोनों का रिलेशनशिप खत्म हुआ. अक्षरा सिंह पर पवन सिंह की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि शादीशुदा होने के बावजूद वो उनके साथ रिश्ते में थीं. उन्होंने दावा किया कि वो पवन के बच्चे को जन्म भी देने वाली थीं, लेकिन उन्होंने बच्चा गिरा दिया. सालों तक इस मामले पर चुप्पी साधने वालीं भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने अब जाकर जवाब दिया. Bhojpuri Actress

अक्षरा सिंह बीते हुए कल को भूलकर आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन बार-बार उठने वाले सवाल उन्हें परेशान करते रहे. हाल ही में उन्होंने पवन सिंह के साथ एब्यूजिव रिलेशनशिप और गंदे ब्रेकअप पर खुलकर बात की है. उन्होंने पहली बार बताया है कि ब्रेकअप के वक्त क्या कुछ हुआ था.

नशा कर बंद कमरे में पीटता था पवन सिंह

अक्षरा सिंह ने आगे बताया कि वे शादीशुदा पवन सिंह के साथ रही थीं. एक्ट्रेस के मुताबिक पवन सिंह शराब के नशे में बंद कमरे में उन्हे पीटता था. अक्षरा ने बताया कि पवन सिंह ने रिलेशनशिप में रहते हुए किसी और से शादी कर ली थी और शादी की शौपिंग भी उन्हीं से करवाई थी. वो चाहते थे कि बीवी के साथ-साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी बनी रहे. हालांकि, अक्षरा को ये सब पसंद नहीं था.

प्रेग्नेंसी की बातों पर तोड़ी चुप्पी

उन्होंने कहा कि कौल पर भी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से बात भी की थी. प्रेग्नेंसी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मुझे ये सुन बहुत दुख हुआ था. मैं मान रही हूं कि आपको इन चीजों से उभरना है. आपको न्याय चाहिए. लेकिन, अपने न्याय के लिए आप किसी लड़की को जलील करें तो ये कहां सही है. मुझे लगता है कि उनके पास मेरे बारें में कोई और भी रिकौर्डिंग रही होंगी. बता दें कि प्रेग्नेंसी के बाद अक्षरा सिंह के पिता उनके स्पोर्ट में आ गए थे.

आम्रपाली और निरहुआ की ये फिल्मे हैं दमदार, आपने देखी क्या

भोजपुरी के हिट एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भला कौन नहीं जानता है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी हिट मानी जाती है. एक्ट्रेस आम्रपाली के लाखों करोडो फैंस है. जो उन्हें पर्दे पर एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं. तो रुबरू करवाते हैं इसी जोड़ी की उन 4 फिल्मों से जिन्हें फैंस यूट्यूब पर बार बार देखते है और इनके लाखो में व्यूज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इन दिनों भोजपुरी सिनेमा का दबदबा देखने को मिल रहा है. भोजपुरी फिल्में और गानें लोगों को खूब पसंद आ रहे है. ये फिल्में बौक्स औफिस पर तो धमाल मचाती है लेकिन यूट्यूब पर भी काफी ट्रेंड में है. इन फिल्में के जाने माने कलाकार एक्टर निरहुआ है और दूसरी ओर एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे है. जो पिछले कई सालों से दर्शकों को दमदार फिल्में दिए जा रहे है.

इनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बेहद कम लोग जानते हैं कि यह सुपरहिट जोड़ी अबतक तकरीबन 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं निरहुआ और आम्रपाली की वो भोजपुरी फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करती हैं.

फिल्म- निरहुआ हिंदुस्तानी

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. यह आम्रपाली की डेब्यू फिल्म थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए निरहुआ ने 400 लड़कियों के बीच आम्रपाली का सेलेक्शन किया था. इस फिल्म के अबतक 3 पार्ट बन चुके हैं. साल 2017 में रिलीज हुए ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ को यूट्यूब पर 400 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

फिल्म- राजा बाबू

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा बाबू’ भला किसे नहीं याद. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा मोनालिसा भी थी. फिल्म की कहानी ‘केबीसी’ के शो में 100 करोड़ जीतने पर बनीं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म को यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में दोनों कलाकारों की एक्टिंग दमदार थी. लोगों इनकी जोड़ी इस मूवी में भी बेहद पसंद आई थी.

फिल्म- जिगरवाला

भोजपुरी फिल्म जिगरवाला बेहद दमदार फिल्मों में से एक मूवी रही. इस फिल्म में भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देखने को मिली. ये फिल्म साल 2016 में आई थी. इस मूवी को यूट्यूब पर 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. फिल्म में स्टार्स ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इस फिल्म के गानें भी टौप पर रह चुके है. इन दोनों की जोड़ी को बेहद ही रोमांटिक जोड़ी माना जाता है.

फिल्म-  निरहुला चलल

निरहुला चलल एक एक्शन, रोमांस और ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म साल 2019 में रीलिज हुई थी. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव है. जिनकी एक्टिंग एक दम जबरदस्त है. फिल्म की कहानी एक गांव की है. जहां निरहुआ के पिता चाहते हैं कि उनके बेटे की शादी हो, लेकिन निरहुआ शादी के लिए तैयार नहीं है. इस फिल्म में दोनों स्टार्स की एक्टिंग जबरदस्त है. दोनों की जोड़ी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया. बता दें कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात और नेपाल में रिलीज हुई है.

भोजपुरी सितारों के ये Scandal है चौकानें वाले, पवन सिंह से लेकर दिया सिंह है शामिल

भोजपुरी स्टार्स अपनी फिल्म और गानों को लेकर तो सुर्खियों में रहते ही है, लेकिन कई बार वे ऐसे विवादों के घेरों में आ जाते है जिनसे निकलना मुश्किल हो जाता है. भोजपुरी स्टार्स के ऐसे स्कैंडल है जिन्हे जानकर आप शायद चौंक जाएंगे. इस लिस्ट में एक्ट्रेसेस और एक्टर दोनों शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

पवन सिंह

पवन सिंह भोजपुरी के जानेमाने स्टार है जो कई बार विवादों के घेरे में आ चुके है. उनके ऐसे विवादों में से एक है अक्षरा सिंह द्वारा लगाएं आरोप. एक समय था जब दोनों के डेटिंग की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन इस बीच एक जबरदस्त ट्विस्ट आया, जिसने सभी को हिला के रख दिया था. दोनों के बीच किसी अनबन की वजह से ब्रेकअप हो गया और दोनों अलग हो गए. लेकिन, पवन सिंह से अलग होने के बाद अक्षरा सिंह ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने पवन सिंह की शादी के बाद भी कई लड़कियों संग संबंध होने का दावा किया था. इसी के साथ उन्होंने उनपर शराब पीकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था.

Bhojpuri

MMS स्कैंडल में फंसी थीं तृषाकर मधु

भोजपुरी की तृषाकर मधु एक स्टेज डांसर के साथसाथ एक्टर थी, जिन्होंने स्टेज डांस के साथसाथ फिल्मों में भी काम किया. तृषाकर मधु लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई. जब उनका MMS लीक हुआ. तृषाकर का वीडियो अपने बौयफ्रेंड संग आपत्तिजनक स्थिति में वायरल हुआ. जो कि काफी तेजी से इंटरनेट पर फैल गया था. जिसपर एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने साफ किया कि वीडियो गलती से बन गया है.

सैक्स रैकेट में फंस चुकी है भोजपुरी एक्ट्रेस दिया सिंह

भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन सिंह और एक्‍शन स्‍टार यश कुमार के साथ फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस दिया सिंह सैक्स रैकेट के विवाद में फंस चुकी है. उन्होंने बताया था कि वे जिस होटल में गई थी वहां छापेमारी हुई और वहां सैक्स रैकेट पकडा गया था. हालांकि दिया को फिल्म के काम के लिए होटल में मिलने बुलाया गया था और वे बिना कंफर्म के वहां चली गई थी. जिसके बाद छापेमारी हुई और वे विवादों में आ गई.

शिल्पी राज का बौयफ्रेंड संग न्यूज वीडियो हुआ था वायरल

इस वीडियो में शिल्पी राज अपने बौयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी थीं, जिसके बाद उन्होंने लोगों से इसे शेयर ना करने की अपील की थी. हालांकि इस मामले में उन्होंने कहा था कि लोग उन्हे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है.

पवन सिंह का गाना हो रहा है ट्रेंड, पतली कमर में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस Divya Ralhan

भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह (Pawan Singh) एक ऐसा नाम है जो एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी है जिनकी गाने की वीडियो काफी ट्रेंड में रहती है और हर गाने की वीडियो में वो किसी ना किसी हॉट एक्ट्रेस के साथ नजर ज़रुर आते है जिससे उनकी गाने की वीडियो सातवें आसमान पर होती है ऐसा इन दिनों उनके गाने की वीडिया ट्रेंड कर रही है. जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस दिव्य रहलान नजर आ रह है वो अपनी पतली कमर के साथ. जिसमें पवन सिंह लट्टू होते हुए नजर आ रहे है अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

आपको बता दें, कि भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह  का एक और गाना ‘कमरिया पतरे पतरे’ (Kamariya Patre Patre) इंटरनेट जगत में धमाल मचा रहा है. साल 2022 में पवन सिंह का ये गाना रिलीज हुआ था। उस समय इस सॉन्ग को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी यूपी-बिहार के लोग पवन सिंह के इस गाने को दिल खोलकर प्यार देते हैं. जैसे ही पवन सिंह का ये गाना बजता है वैसे ही लोग थिरकना शुरू कर देते हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ दिव्या रल्हन (Divya Ralhan) नजर आ रही हैं इस गाने पर दोनों स्टार जमकर डांस करते नजर आ रह है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Ralhan (@divya.ralhan)

दिव्या की पतली कमरिया पर भोजपुरी के स्टार पवन सिंह फिदा हो गए हैं. लोगों को पवन सिंह और दिव्या रल्हन की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि पवन सिंह के इस गाने को 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बताते चलें कि एक्ट्रेस दिव्या रल्हन का अंदाज काफी कातिलाना है। दिव्या रल्हन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस दिव्या रल्हन के हर पोस्ट पर फैंस प्यार बरसाते हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और दिनेश की ‘मंडप’ का पोस्टर रिलीज, शादी के जोड़े में आए नजर

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपनी अदाकारी से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई हुई है जो कि अपनी अदाओं के लिए जानी जाती है आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है समय-समय पर पोस्ट अपडेट करती रहती है. जिसे लेकर वो अक्सर सुर्खियों में रहती है अब हाल ही में आम्रपाली ने एक पोस्टर पोस्ट किया है जिसमें वह दिनेश लाल यादव के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रही है इस फोटो को देख हर कोई हैरान है तो आखिर क्या है पोस्टर का मामला आइए बातते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sujeet_lal_yadav (@sujeet_lalyadav)

आपको बता दें, कि आम्रपाली एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होने कई स्टार के साथ काम किया है आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव से लेकर पवन सिंह के साथ तक काम किया है. जिसमें सबसे ज्यादा फैंस को उनकी दिनेश लाल यादव के साथ पसंद किया जाता है अब हाल में दोनों की फिल्म मंडप आ रही है जिसका पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे है.

दोनों की इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे है और पोस्ट को वायरल कर रहे है. इस पोस्टर को पहली बार देखने पर कई लोग कंफ्यूज हो गए थे. लोगों को पहली नजर में ये लगा कि कहीं दोनों ने सच में शादी तो नहीं कर ली. हालांकि बाद में गौर करने पर पता चला कि ये आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर है. मंडप के फर्स्ट लुक को दखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें आम्रपाली और निरहुआ पति-पत्नी का किरदार निभाने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamrapali Dubey (@aamrapali1101)

आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है जिससे लेकर कई बार ये बातें भी सामने आई है कि दोनों एक -दूसरे को डेट कर रहे है, लेकिन दोनों ने कई बार कहा कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त है और कुछ नहीं. बता दें, आम्रपाली को कई फिल्मों में शादी के लिबास में देखा गया है लेकिन असल जिंदगी में आम्रपाली आज भी सिंगल है.

 

साउथ के हीरों पवन कल्याण की टूटेगी तीसरी शादी? खबर हो रही है वायरल

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण इन दिनों मुश्किल में नजर आ रहे है सोशल मीडिया पर उनकी तिसरी शादी के टूटने की कबर जोरो-शोरो से वायरल हो रही है ऐसा भी देखा गया है कि एन्ना कई फैमली फंक्शन में नजर नही आई है. उनेह हर पार्टी में मिसिंग देखा गया है जिससे कयास लगाए जा रहे है कि पवन की तीसरी वाइफ उनसे तलाक लेने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Kalyan (@pawankalyan.k)

आपको बता दें, कि पवन कल्याण की तीसरी वाइफ एन्ना इन दिनों अपने बच्चों को लेकर विदेश में रह रही है. इसी बीच दोनों के अलग होने की खबरें वायरल हो रही है हालांकि इस पर पवन कल्याण का कोई रिएक्शन अभी तक  नहीं आया है लेकिन जल्द ही वो तलाक की खबर को पब्लिक कर देंगे. गैरतलब है कि एन्ना पिछले कई फंक्शन में मिसिंग रही है. एन्ना राम चरण और उपासना की बेटी की सेरेमनी में भी नजर नहीं आई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Kalyan (@pawankalyan.k)

बता दें, पवन कल्याण की पहली शादी सन् 1997 में नंदिनी के साथ हुई थी. इसके बाद 2008 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद सन् 2009 में पवन कल्याण ने रेनू देसाई के साथ दूसरी शादी रचाई थी. ये शादी भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकी और सन् 2012 में दोनों अलग हो गए थे. फिर साल 2013 में पवन रुस की खूबसूरत मॉडल एन्ना से मिले. जिसके बाद उनकी शादी एन्ना से हो गई. अब सोशल मीडिया पर पवन की तीसरी शादी के टूटने की खबर वायरल हो रही है. फैंस को इस मामले में पवन कल्याण के रिएक्शन का इंतजार है.

Monalisa का डांस वीडियो हुआ वायरल, काली साड़ी में लगी बला की खूबसूरत

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर ही अपने डांस और वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है उनका बोल्ड लुक फैंस को बहुत ही प्यारा लगता है. जिससे उनके हर वीडियो पर लाखों कमेंट्स आते है और वीडियो-फोटो वायरल होते रहते है. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर लोग जमकर प्यार बरसा रहे है. और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

आपको बता दें, कि मोनालिसा ने पवन सिंह के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है. जिन्हे अपलोड़ करके मोनालिसा ने बताया है कि उन्हे सालों बाद पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला है.साथ ही एक वीडियो भी साझा की है जिसमें वो साड़ी में ठुमके लगाती हुई दिख रही है. मोनालिसा का ये वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साड़ी में उनका किलर लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है औऱ लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

बताते चलें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने चाहने वालों के साथ बोल्ड एंड हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख सभी लोग घायल हो जाते हैं. मोनालिसा ने सबसे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उनकी और पवन सिंह की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस में धमाल मचाया. इन दिनों मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में टीवी वर्ल्ड में अपनी पहचान बना ली है. इसके अलावा मोनालिसा अपने बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

भोजपुरी गानों पर किली पॉल का ऐसा एक्सप्रेशन, फैंस ने की तारीफें

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह अपने गानों के लिए जानें जाते है जिनके गानें बेहद ही मशहूर है अब इन्ही के गानों पर कंटेट क्रिएटर किली पॉल ने एख वीडियो साझा किया है जिसमें वो भोजपुरी गाना गाते हुए नजर आ रहे है साथ ही उनकी बहन निमा पॉल भी नजर आ रही है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसपर जमकर कमेंट बरसा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

आपको बता दें, कि किली पॉल और निमा पॉल आपस में भाई बहन है वो हिन्दी औऱ साउथ की कई भाषाओं में वीडियो बनाते रहते है जिसके बाद वो भारत में मशहूर हो गए है. बता दें, कि किली पॉल तंजानिया के रहने वाले है दोनों भारत की कई भाषाओं में वीडियो बना चुके है जिसमें वो सिर्फ लिंप सिंक करते हुए दिखाई देखते है उनकी इन वीडियो में लाखों-करोड़ों लोग लाइक करते है, लेकिन ये पहली दफा है जब इन्होंने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना ‘ राजा जी के दिलावा’  पर अपना वीडियो साझा किया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

बता दें, कि पवन सिंह का गाना 30 अप्रैल को रिलीज किया गया जिसके बाद दो हफ्तों में इस गाने पर 19 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.ये गाना यूट्यूब पर सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.अब इसी ट्रेंडिग गाने पर किली पॉल ने वीडियो बनाया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है.किली पॉल और निमा पॉल ने जिस तरह इस गानें पर लिप सिंक किया है उससे लगता ही नहीं है कि उन्हे भोजपुरी नहीं आती होगी. ऐसा लग रहा है कि वो भोजपुरी में परफेक्ट है. फैंस किली पॉल के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है.

यूजर्स ने किए कमेंट

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा है कि ‘क्या एक्टिंग किए है सर, मस्त दिल खुश हो गया, भोजपुरी गाने पर देखकर अच्छा लगता है’, दूसरे ने लिखा ‘आवा हो कभी बिहार में’, तो तीसरें ने लिखा ‘किली पॉल की लिपसिंक बेस्ट है’, तो किसी ने लिखा है कि ‘इतनी सुंदरता से आप भोजपुरी गाने पर रील बनाकर मेरे भोजपुरी समाज का सिर गर्व से अधिक ऊंचा कर दिए है’.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें