सलमान के पिता सलीम खान को मिली धमकी, लौरेंस का फिर से मंडराया खौफ

बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (salman khan )के पिता, सलीम खान (salim khan) इन दिनों सुर्खियों में है. हाल में उनको एक बुर्का पहनी महिला की ओर से धमकी देने का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय हुई जब सलमान के पिता राइटर सलीम खान सुबह के समय अपने घर के बाहर मौर्निंग वौक कर रहे  थे. अचानक एक स्कूटी पर आई महिला ने उन्हें कुछ ऐसा कहा सलमान की फैमिली की सिक्योरिटी को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

धमकी का पूरा मामला क्या था

सलीम खान जब अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास वौक कर रहे थे, तभी एक स्कूटी आई, उस पर आए दो लोग सवार थे,  इसमें बुर्का पहनी हुए महिला ने उन्हें धमकी दी. महिला ने कहा, “क्या लौरेंस बिश्नोई को भेजूं?”  इस धमकी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, और उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत केस दर्ज किया.

पहले भी सुरक्षा कारणों से सलमान रहे हैं चर्चा में हुई

कुछ महीने पहले सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग का मामला सामने आ चुका है, जिसके पीछे गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया था. उस समय भी सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी और पुलिस ने कार्रवाई की थी. यह घटनाएं  न केवल सेलेब्रिटीज की सिक्योरिटी पर सवाल उठाती हैं, बल्कि समाज में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं की ओर इशारा करती है.

कौन है लौरेंस बिशनोई

लौरेंस बिश्नोई (जन्म 12 फरवरी 1993) एक भारतीय गैंगस्टर है. लौरेंस बिशनोई ने जोधपुर हाईकोर्ट में पेशी के दौरान लाए जाने वाली पुलिस की गाड़ी में मीडिया और पुलिस के सामने सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी और बोला था की सलमान खान को जोधपुर में ही मारेंगे.

सलमान खान से क्यों दुश्मनी है

सलमान खान के ऊपर 1998 में काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा. इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान शहर से सटे कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों को मारा है. राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने परिवार की तरह मानता है. उनके बीच काले हिरण की पूजा होती है. ऐसे में सलमान खान बिश्नोई समाज के निशाने पर आ गए. मामला कोर्ट तक भी पहुंचा. अप्रैल 2018 में सलमान खान को इस मामले में दोषी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई. हालांकि, उसी दिन सलमान 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत लेकर बाहर आ गए.

लौरेंस बिशनोई ने कराई थी सलमान के घर पर फायरिंग

14 अप्रैल 2024 को मुंबई में जब सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई, तो लौरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की वो सारी यादें ताजा हो गईं, जो पिछले 6 साल से चल रही है. सलमान के घर पर हुई फायरिंग के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ बताया जा रहा है. साल 2018 से सलमान खान के पीछे पड़ा लौरेंस इससे पहले भी उनके ऊपर हमले की साजिश रच चुका है. लौरेंस बिश्नोई, जो इस वक्त दिल्ली की जेल में बंद है.

ब्लैक बग का बिश्नोई समुदाय में क्या महत्व है

बिश्नोई समाज का नाम भगवान विष्णु के नाम पर पड़ा. यहां के लोग पर्यावरण की पूजा करते हैं. इस समाज के ज्यादातर लोग जंगल और राजस्थान के रेगिस्तान के पास रहते हैं. ये लोग हिंदू गुरू श्री जम्भेश्वर भगवान को मानते हैं. वे बीकानेर से थे. जम्भेश्वर भगवान को प्रकृति बहुत प्रिय थी. वे हमेशा पेड़ पौधों और जानवरों की रक्षा करने का संदेश देते थे. इन्होंने ही 1485 में बिश्नोई हिन्दू धर्म की स्थापना की. बिश्नोई शब्द की उत्पति वैष्णवी शब्द से हुई है जिसका अर्थ है विष्णु के अनुयायी.

यह समाज पेड़-पौधों और जानवरों को अपने परिवार की तरह मानते हैं और उनकी रक्षा करते हैं. इस समाज की महिलाएं बच्चों की तरह हिरण को अपना दूध भी पिलाती हैं. वन और वन्य जीवों से जुड़े कई वन संरक्षण आंदोलनों में बिश्नोई समाज ने अपने प्राण गवाएं. इस समाज के लोग काले हिरण को बहुत शुभ मानते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें