मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल का एक छोटा सा जिला है अलीराजपुर. यहां के छोटे से गांव नानपुर में 30 अप्रैल, 2022 को हुई एक शादी पूरे देश में मीडिया की सुर्खियां बन गई. इस शादी में 38 साल के एक दूल्हे ने एक साथ 3-3 दुलहनों के साथ सात फेरे लिए तो अब्बास मस्तान निर्देशित फिल्म ‘किसकिस को प्यार करूं’ की याद आ गई.
2015 में आई इस फिल्म के हीरो देश के जानेमाने स्टैंडअप कौमेडी स्टार कपिल शर्मा थे, जिन्होंने 3 युवतियों से शादी की थी. इस फिल्म में हीरो काकटैल टावर के अलगअलग फ्लैट में अलगअलग टाइम में अपनी बीवियों के साथ रहता है. 3 बीवियों के चक्कर में पड़ कर फिल्म का हीरो चकरघिन्नी बन जाता है.
हालांकि मध्य प्रदेश के रहने वाले इस कहानी के हीरो समरथ मौर्य की कहानी इस फिल्म से उलट है. समरथ ने इन लड़कियों से अलगअलग समय में प्यार तो किया, मगर पिछले 15 सालों से वह तीनों बीवियों के साथ एक ही छत के नीचे रह रहा है.समरथ की तीनों बीवियों में आपस में इतना प्रेम है कि मिलजुल कर घर का सब काम करती हैं. और तो और इन तीनों बीवियों से उस के 6 बच्चे भी हो चुके हैं.
आदिवासी समुदाय में बहुत पहले से लड़केलड़कियों को अपनी पसंद से शादी करने की परंपरा है. भगोरिया मेले में सजसंवर कर आए लड़केलड़की इस दिन झूमते नाचतेगाते हुए आपस में मिलते हैं. होली के 7 दिन पहले भगोरिया मेले की शुरुआत आदिवासी अंचलों में हो जाती है. कामधंधे की तलाश में अपने इलाके से दूर जाने वाले आदिवासी समाज के लोग होली के पहले अपनेअपने घरों को लौट आते हैं और भगोरिया मेले को बड़े उत्साह से मनाते हैं.