‘भाभी जी घर पर हैं’ के ‘तिवारी जी’ को पुष्पा अवतार में देखकर भड़की शो की एक्ट्रेस , कर दी पिटाई

And टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं ‘ दर्शकों के पसंदीदा शो है. शो के कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अपनी एक ख़ास जगह बनाई है. शो के सभी कलाकारों को लोग अब उनके असली नाम से कम उनके कैरेक्टर के नाम से ज्यादा पहचानते हैं. अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, विभूती और तिवारी जी से लेकर ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा हैं. शो में इन सब कलाकारों की जुगलबंदी दर्शकों को हमेशा हंसने पर मजबूर करती है.

View this post on Instagram

A post shared by Charrul Malik (@charulmalik)

इसी बीच इस शो में तिवारी जी के नाम से फेमस रोहिताश्व गौड़ ने एक फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है ,रोहिताश्व को देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टीवी के अलावा रियल लाइफ में भी वो काफी एंटरटेनिंग हैं. रोहिताश्व सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और नए नए वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं. और अब उनका एक और नया वीडियो इंस्टा पर छाया है.

इस वीडियो में रोहिताश्व भाबी जी घर पर है की नई एक्ट्रेस Russa यानि चारूल मलिक के साथ नज़र आ रहे हैं.चारुल मालिक को इस शो से पहले कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन में देखा गया था.

वीडियो में तिवारी जी साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर पुष्पा की एक्टिंग करते हैं तभी वहां से एक्ट्रेस चारूल मलिक गुजरती हैं, तिवारी जी की एक्टिंग देखकर चारुल भड़क जाती हैं ,इतना ही नहीं वो तिवारी जी की पीटने लगती हैं.

आगे वीडियो में रूसा तिवारी जी को यह कहते दिखाई देती हैं ‘अबे अंधे जब से पुष्पा देखकर आया है तब से पागल हो गया है, बेवकूफ…’

रोहिताश्व और चारूल का ये एक फनी वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है यही वजह है कि कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके है. फैंस रूसा यानी चारु मालिक की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

A post shared by Charrul Malik (@charulmalik)

बता दें की रोहिताश्व और चारूल मलिक इंस्टाग्राम पर एक साथ वीडियो बनाते रहते हैं और फैंस इन दोनों के वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में दोनों की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी .उस वीडियो में चारुल और रोहिताश्व को घूमर गाने पर फनी स्टाइल में डांस करते हुए देखा गया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें