जब भाभी पर आ जाए देवर का दिल

22 मई 2019 को बिहार के कटिहार से देवर-भाभी के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई थी….मामला प्रेम प्रसंग का था उन दोनों के बीच अवैध संबंध थें….देवर ने अपनी भाभी से पैसे मांगे और पैसे न मिलने पर अपनी ही भाभी को मार डाला.उनके अवैध संबंध ने एक भयानक अपराध का रूप ले लिया.कहने का तात्पर्य ये है कि आजकल ऐसे अपराध बहुत हद तक बढ़ गये हैं अगर इन्हें रोकना है तो इसके लिए महिला को ही खुद पर काबू करना होगा क्योंकि जब ऐसी बातें सामने आती हैं तो एक महिला को ही दोषी समझा जाता है और उसे ही बद्चलन,कुल्टा और न जाने क्या-क्या कहा जाता है,सबसे पहले एक औरत की ही इज्जत पर बात आती है और फिर उसके परिवार को भी कोसा जाता है कि ये कहकर कि न जाने कैसे संस्कार दिए हैं मां-बाप ने? अक्सर ऐसा होता है कि पति के घर पर न रहने पर भाभी का देवर के साथ चक्कर चलने लगता है और ये इस कदर बढ़ जाता है कि फिर कोई न कोई अपराध हो ही जाता है.

देखा जाए तो आए दिन देवर-भाभी में थे अवैध संबंध, इसलिए अपने पति को रास्ते से हटाया..इस तरह की खबरें आती रहती हैं और आजकल ऐसी खबरें जैसे आम बात हो गई हैं.अगर बात करें एक औरत की तो अक्सर ऐसा होता है कि पति कहीं दूर रहता है या फिर विदेश में रहता है और जैसा कि हर व्यक्ति की कुछ शारीरिक जरूरतें होती हैं चाहे वो पुरूष हो या महिला हो,तो उसे पूरा करने के लिए अपने ही देवर से उनके अवैध संबंध बन जाते हैं.अमूमन ऐसा देखा जाता है… लेकिन ये गलत है…ये बात सही है कि एक महिला को जो प्यार अपने पति से चाहिए अगर उसे नहीं मिलता तो वो रास्ता भटक जाती हैं, इसका एक उदाहरण आप रुस्तम फिल्म से ले सकते हैं जिसमें अक्षय कुमार नेवी ऑफिसर रहता है जिसके कारण वो अक्सर घर से दूर रहता है और उसके पीछे उसकी पत्नी के अवैध संबंध अक्षय के ही एक दोस्त से बन जाते हैं जो की देवर की ही तरह था. और फिर क्या अक्षय कुमार अपने दोस्त की हत्या कर देता है…भले ही अक्षय की पत्नी को बाद में अपनी गलती का एहसास होता है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और उनका रिश्ता कोर्ट रूम तक जा पहुंच जाता है मर्डर के केस में.एक छोटी सी गलती कितनी भारी पड़ सकती है और साथ ही रिश्तें भी बिखर जाते हैं.भले ही ये एक फिल्म थी लेकिन समाज की एक कड़वी सच्चाई थी। कहने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि व्यक्ति हमेशा गलत होता है लेकिन ऐसी गलतियां हो जाती हैं.

अगर हम अपराध की बात करें तो वो बढ़ते ही जा रहें हैं ऐसे रिश्तों के कारण..कुछ समय पहले की ही बात है, रायपुर से एक खबर आई थी कि देवर और  भाभी के बीच अवैध संबंध थे ,दोनों का ये चक्कर तीन साल से चल रहा था.. पत्नी ने अपने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने देवर के साथ मिल कर साजिश रची…ऐसे संबंधों ने अपराध को बढावा दिया है और संबंध भी कभी सफल नहीं रहें हैं बस घर टूटा है औऱ रिश्ते खत्म हुए हैं साथ ही इज्जत की भी धज्जियां उड़ी हैं.मानती हूं की हर औरत की अपनी जरूरत होती है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप अवैध संबंध बनाए.

आप खुद पर काबू रखें,समाज घर परिवार के बारे में सोचें और अपना रिश्ता बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास करें.अगर आपके पति आपको पूरा समय नहीं दे पाते हैं तो उनसे फोन पर बात करें और कुछ भी गलत करने से पहले अपने रिश्तें की मर्यादा को समझें।यहां सिर्फ एक औरत की बात कर रहीं हूं जो उस घर की इज्ज़त होती है जहां वो ब्याह कर जाती है इसलिए उसे रिश्तों को समझना होगा और ऐसे देवरों को भी सलाह है कि भाभी मां समान होती हैं…इस समाज में भाभी को मां का दर्जा दिया गया है तो उनको उसी नज़र से देखें.कभी-कभी ऐसा होता है कि देवर की नजरें आप पर पड़ती हैं और आप उसकी तरफ आकर्षित होने लगती हैं तो ऐसा कभी भूल कर भी न करें बल्कि उसे समझाये और अपना ध्यान दूसरे जगह लगाएं.देवर भाभी के पाक रिश्ते को शर्मशार न करें बल्कि अपने घर को संभाले यकीन माने आपका जीवन बहुत सुखमय होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें