दुनिया में कुछ देखने के लिए खूबसूरत है तो वो है झरने. भारत में कई ऐसे वाटर फौल हैं जिन्हें देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. बिहार, यूपी और झारखंड में भी बहुत ही खूबसूरत वाटर फौल हैं. जिनकी लिस्ट आपको देंगे और इनके बारें में कुछ खास बातें बताएंगे.
वाटर फौल पर कई लोग रील्स और फोटोज क्लिक करने के लिए जाते हैं और ज्यादा एक्साइटमेंट के चक्कर में कभीकभी अपनी जान गंवा बैठते हैं. लेकिन बात करें दुनिया के सबसे खूबसूरत वाटर फौल की तो, वो है नियाग्रा फौल जिसकी खूबसूरती के चर्चे हर जगह मशहूर है. ये अमेरिका और कनाडा की सीमा पर बना हुआ है. इसकी ऊंचाई 167 फ़ीट है.
View this post on Instagram
यूपी के खूबसूरत वाटर फौल्स
- राजदारी, देवदारी वाटर फौल – यूपी के चंदौली जिले में राजदारी और देवदारी वाटर फौल करीब 65 मीटर की ऊंचाई से गिरते हैं. साफ जल के ये झरने ना सिर्फ आपके तनाव को दूर कर देते हैं बल्कि यहां पास की वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी आपको घूमने का अलग मजा भी देता है.
- लखनिया वाटर फौल – यूपी के मिर्जापुर जिले में मौजूद इस झरने को खास पिकनिक स्पौट में गिना जाता है. अहरौरा के पास मौजूद लखनिया वाटर फौल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. इस झरने की झलक मिर्जापुर वेब सीरीज में दिखाई गई है.
- मुक्खा वाटर फौल – यूपी के सोनभद्र जिले में मौजूद ये झरना मौनसून के वक्त अपने शबाब पर रहता है. मुक्खा फौल पर गरमियों के सीजन में भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. फैमिली, फ्रेंड्स या फिर पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने के लिए ये बेस्ट जगह है.
झारखंड के ऊंची हाइट के वाटर फौल्स
- लोध फौल – लोध वाटर फौल झारखंड के लातेहार जिले में पलामू प्रमंडल के महुआडॉंड़ के जंगल के बीच में स्थित है. जसकी ऊंचाई 469 फीट है. ये झारखंड का सबसे ऊंचा झरना और भारत का 21 वां सबसे ऊंचा झरना है.
- हुंडरू वाटर फौल – हुंडरू वाटर फौल रांची शहर के सबसे मशूहर पर्यटनों में से एक है. हुंडरू जलप्रपात रांची सुवर्णरेखा नदी के दौरान बनाई गई है. जहां 320 फीट की ऊंचाई से गिरती है यह राज्य का दूसरा सबसे ऊंचा वाटर फौल है.
- दशम वाटर फौल – दशम फौल रांची-टाटा के रास्ते पर तैमारा गांव के पास है. यह रांची शहर से 34 किमी दूर है. इस झरने का खास जल स्रोत कचनी नदी है, जो यहां 144 फीट की ऊंचाई से आता है. इस झरने की गिरावट की अनूठी खासियत है कि जब झरना देखा जाता है, तो 10 पानी की धाराएं भी गिरती दिखाई देती हैं.
बिहार के खास झरने
- काकोलत वाटर फौल – ककोलत फौल शहर की गरमी से बचने के लिए एक मशहूर जगह है और इसे प्रकृति के शक्तिशाली प्रतीक के रूप में देखा जाता है. ये बिहार के सबसे अच्छे झरनों में से एक है, जो 150 और 160 फीट के बीच गिरता है और आधार पर एक जलाशय बनाता है.
- करकट वाटर फौल – यह बेसाल्ट चट्टानों के बीच छिटपुट इंद्रधनुषों और नवोदित मेपल के पेड़ों के बीच बसा एक भव्य झरना है. कैमूर पहाड़ियों के करीब होने के कारण आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ वहां पिकनिक स्पौट मना जाता हैं. यहा कई जानेमाने ब्रिटिश राजनेता हेनरी रामसे ने एक बार आश्चर्यजनक रूप से हरेभरे परिवेश की वजह से कर्कट जलप्रपात को सबसे भव्य झरनों में से एक के रूप में संदर्भित किया था.
- तेलहर वाटर फौल – तेलहर वाटर फौल, जिसे तेलहर कुंड के नाम से भी जाना जाता है, बिहार का सबसे फेमस वाटर फौल है. यह प्राचीन प्राकृतिक दृश्यों, एक नाटकीय चट्टान की स्थापना और एक अद्भूत इंद्रधनुष से घिरा हुआ है.