सवाल
मैं 19 साल का यंग बौय हूं. स्कूल टाइम से मेरा एक फ्रैंड रहा है. कालेज की पढ़ाई के लिए हमें अलगअलग कालेज में एडमिशन लेना पड़ा. मैं अभी भी उसे अपना बैस्ट फ्रैंड मानता हूं. अपनी हर बात उस से शेयर करता हूं. लेकिन कुछ महीनों से मैं महसूस कर रहा हूं कि हमारी वन साइडेड फ्रैंडशिप चल रही है. उस के मन में मेरे लिए वह पहली वाली दोस्ती की फीलिंग्स नहीं रही हैं. कुछ समझ नहीं पा रहा. कुछ राय दें.
जवाब
आप को अपने दोस्त के व्यवहार में फर्क नजर आ रहा है तो हो सकता है, आप सही सोच रहे हैं क्योंकि उस का आप से दूर हो कर दूसरे कालेज में जाना, नए फ्रैंड्स बनना, आचारविचार में परिवर्तन आना आदि ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिन से अब वह आप को इतनी इंपोर्टैंस न दे रहा हो. इस बात पर गौर करें कि आप के दोस्त को इस बात की कितनी परवा है कि आप को किस बात का बुरा लग सकता है. दोस्त से बात करते हुए जांचिए कि वह आप की बातों को अनदेखा करता है, आप को तवज्जुह नहीं देता या बातबात पर आप के इमोशंस का मजाक बनाता है तो आप को सम झ जाना चाहिए कि उस की लाइफ में आप की वैल्यू कम हो रही है. ऐसी फ्रैंडशिप का कोई फायदा नहीं. आप हमारी सब बातों पर गौर करें और सही फैसला लें.