बंगाली एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) मां बन गई हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. नुसरत जहां के घर कल यानी गुरुवार (26 अगस्त) को नन्हा मेहमान आया. फैंस लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. नुसरत जहां ने प्रेग्नेंसी की खबर इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया था. हाल ही में नुसरत जहां तब सुर्खियों में छाई थीं जब उनके अपने पति निखिल जैन से अलग होने की खबर सामने आई.
ये भी पढ़ें- पूल किनारे बेहाल हुई ‘अनुपमा’, आखिर किसने कर दिया ऐसा हाल
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार नुसरत ने कहा था कि निखिल से उनकी शादी विदेश में हुई थी और इस वजह से उनकी शादी अवैध है. वहीं नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर भी काफी चर्चे में रही. निखिल जैन ने कहा था कि ना तो उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी के बारे में पता है और ना ही ये बच्चा उनका है.
View this post on Instagram
निखिल ने ये कहा था कि वह नुसरत से काफी दिनों से अलग हो गये हैं इसलिए वह बच्चे के पिता नहीं है. इतना ही नहीं निखिल ने नुसरत पर धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगाया था. निखिल ने कहा कि उन्होंने नुसरत का होम लोन उतारने के लिए लाखों रुपये एक्ट्रेस को दिए थे.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज देगा अनुपमा का साथ तो 40 लाख के बदले राखी करेगी डिमांड
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वह मैचिंग ज्वैलरी के साथ मांग में सिंदूर भी लगाया था. हालांकि ये तस्वीर एक गर्भ निरोधक गोली के प्रचार का हिस्सा थी. लेकिन लोगों ने मांग में सिंदूर लगाने के लिए नुसरत जहां को ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
यूजर्स ने कहा था कि नुसरत जहां अपने पति से अलग हो चुकी हैं. उनको अब सिंदूर लगाने का कोई भी हक नहीं है. तो वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी सवाल किया था कि उन्होंने अब किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में भर लिया है.