नए अवतार में नजर आईं काजल राघवानी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा राजल राघवानी का वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल होता रहता है. इन दिनों इनका और वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है, जो उनकी फिल्म ‘बलमजी आई लव यू’ के गाने ‘अढ़ाई बजे’ का है. पिछले साल रिलीज हुई काजल की इस फिल्म में वह खेसारीलाल यादव के साथ नजर आई थीं. अब यह गाना इंटरनेट पर तेजी के साथ देखा जा रहा.


इस गाने को अब तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. आपको बता दें, 20 साल की उम्र में काजल ने भोजपुरी फिल्म में एंट्री मारी. काजल खुद को बहुत लकी मानती हैं कि उनके फैन्स ने उन्हें इतना सपोर्ट किया और वह पिछले 7 सालों से भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़ी हुई हैं.

दरअसल, काजल गुजराती हैं और वह लगातार भोजपुरी फिल्मों में काम करती आ रही हैं, तो ऐसे में क्या उन्हें भाषा की समस्या कभी हुई या नहीं. इस पर काजल का कहना है कि भाषा को लेकर ज्यादा समस्याएं नहीं आई, क्योंकि भोजपुरी भाषा बहुत स्वीट है और हिंदी से काफी मिलती जुलती है. इसलिए इस भाषा को अपनना बहुत ही आसान था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें