दिव्यांका त्रिपाठी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में कम उम्र के एक्टर संग करेंगी रोमांस, पढ़ें खबर

छोटे पर्दे का सुपरहिट सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) को दर्शक आज भी याद करते है. इस शो में राम यानी राम कपूर और प्रिया यानी साक्षी तंवर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.  हाल ही में इस शो ने 10 साल पूरे किए हैं.

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि इस शो का सीक्वल बनने वाला है. खबरों के मुताबिक एकता कपूर ने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के लिए टीवी कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी और नकुल मेहता (Nakuul Mehta And Divyanka Tripathi) को फाइनल कर लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

 

इसी बीच दिव्यांका त्रिपाठी के किरदार को लेकर मिली है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी एक उम्रदराज महिला का किरदार निभाने वाली हैं. और वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में खुद से कम उम्र के एक्टर का साथ रोमांस करने वाली हैं.

 

बताया जा रहा था कि एकता कपूर करण पटेल को सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में मेन लीड के तौर पर लेना चाहती हैं. इस शो में एक बार फिर से दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की जोड़ी नजर आ सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

‘ये है मोहब्बतें’ के रमन भल्ला और इशिता की जोड़ी  फैंस को बेहद पसंद आई थी. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि मेकर्स को करण पटेल की जगह किसी नए चेहरे की तलाश है. मेकर्स चाहते हैं कि नकुल मेहता, दिव्यांका त्रिपाठी के साथ स्क्रीन शेयर करें.

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के पहले सीजन में राम कपूर ने उम्रदराज बिजनेसमैन का किरदार निभाया था तो वहीं दूसरी तरफ साक्षी संवर (Sakshi Tanwar) ने कम उम्र की लड़की का किरदार निभाया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें