कशिश कपूर ने अविनाश को कहा ‘गंवार’, बिग बौस 18 में मचा घमासान

सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों खूब धमाके हो रहे हैं. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. शो में बारबार कंटेस्‍टेंट भिड़ रहे हैं. फैंस को शायद बिग बौस में कंटेस्टेंट की भिड़ते देखने में ही मजा आता है. इन दिनों कशिश कपूर ऐसे ही हंगामे के केंद्र में हैं. सोशल मीडिया पर कशिश से जुड़ी ऐसी कई वीडियोज वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

कशिश क्‍यों अविनाश से भिड़ी

कशिश कपूर ने घर में आते ही आतंक मचा दिया है उनकी भिड़त अविनाश से हो गई है. कशिश कपूर ने इससे पहले ईशा सिंह को तो आईना दिखाया ही था. अब अविनाश मिश्रा को मुंह पर ‘चोमू’ कहा. सोशल मीडिया पर कशिश की फैन फौलोइंग इसी बात के लिए बढ़ रही है कि लोगों को लग रहा है, ‘ बंदी लड़ भी लेती है और चिल्लाना भी नहीं पड़ता’. कशिश कपूर घर में एक एक करके सबकी बोलती बंद करती दिख रही है. बाकी फीमेल कंटेस्टेंट से इनका कोई खास झगड़ा या लफड़ा देखने को नहीं मिल रहा है, कशिश केवल ‘मेल’ कंटेस्टेंट को टक्कर दे रही है. कशिश का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

कैसे करती है बोलती बंद

हाल में जो कशिश कपूर और अविनाश का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों आपस में एक दूसरे की बोलती बंद करते दिख रहे हैं. इसमें कशिश ने अविनाश को मुंहतोड़ जवाब दिए हैं. दरअसल, हुआ यूं कि ईशा सिंह और कशिश कपूर की बात चल रही थी. इस दौरान अविनाश मिश्रा बीच में कूद पड़े. इसपर कशिश कपूर ने मुहावरा कहा, “चोर की दाढ़ी में तिनका.” अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर की बातों पर जवाब दिया, कि “मेरी दाढ़ी में बहुत रुचि है आपको?” वहीं कशिश कपूर ने इसके जवाब में उन्हें चोमू कहा और बोला, “अबे चोमू कहावत है ये. कहावत नहीं आती आपको? पढ़े लिखे गंवार हो क्या?” ‘बिग बौस 18’ में कशिश कपूर का ये बेबाक अंदाज लोगों को खूब पसंद आया है.
कशिश कपूर कौन है.

आपको बता दें कि बिग बौस 18 में एक महीने में ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करा दी गई है. जिसमें पहला नाम कशिश कपूर का ही है और दूसरा नाम दिग्विजय सिंह राठी का है. राठी तो अभी अपना सोफ्ट कोर्नर पकड़े हुए दिख रहे हैं लेकिन केशिश कपूर ने अलग ही घमासान मचा दिया है. वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कशिश कपूर पेशे से डिजिटल क्रिएटर हैं. ये मौडल ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला X5’ में नजर आईं थी और वही से पौपुलर भी हुई. इन्होंने एक ब्यूटी पेजेंट कौम्पीटिशन में ‘मिस फैशन आइकन’ का खिताब अपने नाम किया था. अपने करियर को लेकर इतनी सीरियस रही हैं कि कौलेज के दौरान इन्होंने फ्रीलांस होस्ट और ट्यूशन टीचर के तौर पर भी काम किया. इनका यही नौलेज और टैलेंट उन्हे बिग बौस में खींच लाया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर कशिश कपूर काफी एक्टिव रही हैं और इनके 690 हजार फौलोअर्स हैं. फिलहाल सिंगल हैं और करियर पर ध्यान दे रही हैं. शो में भी फैंस इनकी तारीफ कर रहे हैं सोशल मीडिया पर तो जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं.

इतना ही नहीं, अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहा हैं. दोनों के जबरदस्त वीडियो और कोमेडी पोस्टर बना कर अपलोड किए जा रहे हैं. जिन पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “अविनाश को उसी की जुबान में जवाब देने वाली आ गई है. मजा आएगा.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यार ये बंदी ने तो मुंह बंद कर दिया थोड़ी देर में, क्या बैंड बजाई है.” तीसरे यूजर ने लिखा, “इसी तरह जवाब दिया जाता है. उसकी फालतू की बातों पर नाराज होने की जगह उसे उसी की भाषा में जवाब दो. उसका घमंड ये झेल नहीं पाएगा.”
इनदोनाें का झगड़ा आगे क्‍या रंग लाता है, यह तो आने वाला वक्‍त बताएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें