बौलीवुड में हुई ‘‘मैंने प्यार किया’’ फेम भाग्यश्री की बेटी की एंट्री, खूबसूरती में मां मात को देती हैं अवंतिका दसानी

शांतिस्वरूप त्रिपाठी  

वक्त वक्त की बात है.एक वक्त वह था,जब अपने कैरियर की पहली और सफलतम फिल्म ‘मैंने प्यार किया‘ के बाद भाग्यश्री को हिमालय दसानी से अभिनय को अलविदा कहना पड़ा था.यह एक अलग बात है कि कुछ वर्ष पहले भाग्यश्री ने अभिनय में वापसी की.बहरहाल,पिछले चार वर्ष से उनका बेटा अभिमन्यू दसानी अभिनय जगत में अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहा है। और अब भाग्यश्री अपनी बेटी को भी फिल्म उद्योग से जुड़ने से नहीं रोक पायीं.

भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी इन दिनों रोहण सिप्पी निर्देषित साइकोलॉजिकल थ्रिलर-ड्रामा वेब सीरीज ‘मिथ्या‘ के साथ बौलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.इसका पोस्टर बाजार में आ चुका है,जिसमें अवंतिका दसानी बौलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी के साथ नजर आ रही हैं.देखना है कि क्या भाग्यश्री की बेटी अवंतिका ग्लैमर की दुनिया में उन्ही की तरह पहली फिल्म से ही अपना परचम लहरा पाती हैं या नहीं…

‘‘मिथ्या’’ के जारी हुए पोस्टर में अवंतिका दसानी संजीदा लुक में नजर आ रही है .जो एक तरह से इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर-ड्रामा के अंधेरे और पेचीदा पक्ष को दर्शकों के सामने रख रहा है.दो हीरोईनों के अभिनय से सजी ट्विस्टेड कहानी के साथ एक अनकन्वेंशनल और प्रयोगात्मक किरदार का चयन कर अवंतिका दसानी ने खुद को उत्कृष्ट अभिनेत्री होने का दावा करती हैं.

अभिनय कैरियर की शुरुआत से उत्साहित अवंतिका दसानी कहती हैं-‘‘कैरियर की शुरुआत में ही इस तरह के चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने और दिलचस्प कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा रोमांच रहा.पहली वेब सीरीज में ही प्रतिभाषाली कलाकारों और तकनीषियन के साथ काम करने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की ही बात है.आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शक अपने सबसे एक्ससिटिंग एक्सपीरियंस और अच्छी कहानियों की तलाश में आते हैं और मुझे अपनी यात्रा यहां से शुरू करने में और इस सफर का हिस्सा बनकर वाकई खुशी हो रही है! मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी वेब सीरीज ‘मिथ्या’देखने में मजा आएगा.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें