अथिया शेट्टी की मेहंदी सेरेमनी की फोटो आई सामने, पिता सुनील शेट्टी और पति केएल राहुल ने किया डांस

अथिया शेट्टी और के एल राहुल ने 23 जनवरी को सात फेरे लिए.नो फोन पॉलीसी के चलते उनकी प्री वेडिंग की तस्वीरे सामने नहीं आई थी. शादी के बाद कपल अनदेखी तस्वीरें शेयर कर रहे है. अब अथिया ने मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है ये फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फंक्शन में परिवार के लोग, करीबी दोस्त ही नज़र आए.सामने आई फोटो में सभी डांस करते दिख रहे है और एक फोटो में अथिया शरारती पोज देती हुई दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

अथिया ने मेहंदी की कुल पांच फोटो शेयर की है.पहली फोटो में अथिया दोनों हाथों में महंदी लगाए हुए है के एल राहुल उनके गाल खींच रहे है. दूसरी फोटो में सुनील शेट्टी डांस करते दिख रहे है उनके सामने अथिया खड़ी है दूसरे लोग भी साथ में डांस करते दिख रहे है. तीसरी फोटो में कृष्णा श्रॉफ को एन्जॉय करते देखा जा सकता है.चौथी फोटो में के एल राहुल और अथिया साथ में डांस करते दिख रहे है. पोस्ट के साथ अथिया ने कैप्शन दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘22.01.23’ दूसरी तरफ के एल राहुल ने भी इसी कैप्शन के साथ कुछ फोटो शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

सेलेब्स ने दी बधाई

अथिया की शेयर की फोटो पर सेलिब्रिटी ने खूब प्यार लुटाया है. भूमि पडनेकर ने हार्ट का इमोजी बना कर उन्हे बधाई दी. इलियाना डिक्रूज ने फोटो पर कमेंट करके लिखा है कि खूबसूरत, क्रेजी बच्ची.उनके अलावा कृष्णा श्रॉफ, ईशा गुप्ता,धनश्री रिद्धिमा कपूर, आयशा श्रॉफ और साकिब सलीम ने उन्हे बधाई दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

आपको बता दें, कि अथिया और के.एल राहुल ने 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर शादी की. जहां सिऱ्फ करीबी लोग ही मौजूद रहे.बंगले को सफेद रंग से ही सजाया गया था. प्री-वेडिंग सेरेमनी एक दिन पहले ही हुई थी.हल्दी सेरेमनी में पीले रंग के फूलों से सजावट की गई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें