सोशल मीडिया पर इन कई ऐसे कंटेट क्रिएटर्स जिनके मिलियन में व्यूज आते है, ऐसी ही सोशल मीडिया पर 24 साल की बिहारी लड़की ने तहलका मचाया हुआ है. बिहार के समस्तीपुर डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली बिहारी टोन में फैमिली वीडियो बनाती है.
नाम है अस्तुति आनंद, इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती है. देखते ही देखते ये लड़की स्टार बन चुकी हैं. अस्तुति के वीडियोज ही ऐसे होते है जिनपर लोग खुद जुड़ जाते है.
View this post on Instagram
अस्तुति आनंद नाम ने दो बार मेडिकल का एग्जाम दिया था. हालांकि, वह एग्जाम में पास नहीं हुई. इसके बाद अस्तुति ने पढ़ाई छोड़कर पूरी तरह फनी कंटेंट बनाने में लग गई. अब वह हर दिन ऐसे कंटेंट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती है. जिसे देखकर लोगों का दिल खुश हो जाता है. वीडियो में अस्तुति का ठेठ अंदाज और बिहारी टोन यूजर्स को काफी पसंद आता है. उनकी मिमिक्री लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है.
अस्तुति ने कोविड के दौर में फनी वीडियो बनाना शुरू किया. हालांकि, शुरुआत में उनका वीडियो इतना वायरल नहीं हुआ था, तो उन्होंने इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया था. जब दोबारा इंस्टाग्राम इंस्टौल किया तो उनका वीडियो वायरल हो चुके थे. अब अस्तुति के इंस्टाग्राम पर 14 लाख फौलोअर्स हैं. उनके हर वीडियो को लाखों लोग देखते और शेयर करते हैं. बता दें, अस्तुति अपने इन वीडियो कंटेंट से 1 लाख रुपए महीना कमा लेती है.