टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आशा नेगी ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया है, उनके जन्मदिन पर फैंस से लेकर कई सारे सितारों ने उन्हें खूब बधाइंया दी हैं, बता दें कि आशा ने सीरियल पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बनाई थीं.
उनके जन्मदिन पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी ने भी उन्हें पोस्ट शेयर कर बधाई दी है. इससे साफ पता चल रहा है कि ऋत्विक अभी तक आशा को भूल नहीं पाएं हैं. आशा के तस्वीर को शेयर करते हुए ऋत्विक ने उन्हें गॉड चाइल्ड बताया है. ऋत्विक की यह पोस्ट ,सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
जिसमें उन्होंने लिखा है कि बप्पा तेरी ख्वाहिश हर दिन पूरी करें. तू ही मुस्कुराती रहे, तुम हर जगह प्यार बांटती रहो. बता दें कि इस पोस्ट पर आशा नेगी का कोई रिएक्शन नहीं आया है. साझा कि गई तस्वीर में आशा नेगी खूब एक्साइटेड नजर आ रही हैं, फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. फैंस ने ऋत्विक के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि इस बर्थ डे विश का ज्यादा इंतजार था.
बता दें कि आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी की मुलाकात पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी, जहां से दोनों का रोमांस शुरू हुआ था, उनका रिलेशनशिप करीब सात साल तक चला था, लेकिन साल 2021 में आशा नेगी और ऋत्विक धानजानी ने अपने- अपने रास्ते अलग कर लिए थें.