अनुपमा-पाखी करेंगे शानदार डांस परफॉर्मेंस तो क्या करेगी काव्या

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों  महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी काव्या के साथ डांस कम्पटीशन में परफार्म करने जा रही है लेकिन ऐन मौके पर काव्या पाखी का साथ छोड़ देती है और वह खुद तैयार होने लगती है. ऐसे में अनुपमा किसी और को भेजकर पाखी की मदद करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या अनुपमा (Anupama) को काव्या (Madalsa Sharma) चैलेंज करती है कि वह उसे हरा देगी. इधर अनुपमा की टीम स्टेज पर परफॉर्म करने जाती है और धमाकेदार डांस करती है. दर्शक अनुपमा की टीम का डांस देखकर हैरान रह जाते हैं. तो वहीं पाखी भी शॉक्ड हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review-DIAL 100: निराश करती है मनोज बाजपेयी की ये फिल्म

 

इसी बीच काव्या पाखी को धोखा दे देती है और वहां से भाग जाती है. लेकिन अनुपमा पाखी का मजाक बनने से रोक लेती है. वह दूसरे तरीके से उसका साथ देती है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या के जाने के बाद पाखी पूरी तरह टूट जाती है.  अनुपमा नहीं चाहती है कि पाखी कम्पटीशन में हारे इसलिए वह उसके पास जाएगी. अनुपमा उसे संभालेगी. इतना ही नहीं, दोनों मां-बेटी स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्म करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा आखिर काव्या परफॉर्मेंस से पहले कहां गायब हो गई थी?

Anupamaa: वनराज-काव्या का रोमांस देखकर भड़कीं बा, गुस्से में कही ये बात

टीवी का फेमस सीरियल अनुपमा (Anupamaa) एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. यह शो फैंस के बीच काफी पौपुलर है. इन दिनों इस शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का मिल रहा है. तो आईए जानते हैं इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आपको धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. शो में फेस्टिवल के खास मौके पर अनुपमा पूरे घर को सजाती है. तो उधर वनराज उससे अपनी मदद के लिए कहता है, जैसे ही अनुपमा उसकी मदद करने जाती है, तो वहां काव्या आ जाती है और वह उन दोनों को एक साथ देख लेती है.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar के इस गाने में रुबीना अपने पति अभिनव संग करेंगी रोमांस, इस दिन होगा रिलीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

तो उधर वनराज अपनी परेशानी अनुपमा से शेयर करता है और कहता है कि उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही है और अनुपमा उसे दिलासा दते हुए कहती है कि उसे नौकरी मिल जाएगी, बस भारोस रखें. तो इधर राखी सबको बताती है कि वनराज और काव्या अपने लिए नया घर खोज रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज, समर और नंदिनी के रिश्ते से काफी गुस्से में हैं, तो वहीं उसकी गर्लफ्रेंड काव्या को इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है. वह चाहती है कि समर और नंदिनी की शादी हो जाए पर वनराज उसे भी खरी-खोटी सुना देता है.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज देखकर बोले फैंस, Siddharth Shukla को बहुत पसंद आएगी ये फोटो!

सीरियल के पिछले एपिसोड में यह भी दिखाया गया कि जब बा, वनराज और काव्या को रोमांस करते हुए देखती हैं, तो वह भड़क जाती हैं और दोनों को जमकर लताड़ लगाती हैं तो ऐसे में वनराज के फैसला लेता है कि वह इस घर में काव्या के साथ नहीं रहेगा. यह सुनकर काव्या परेशान हो जाती है क्योंकि वो ऐसा नहीं चाहती है. वह घर में रहकर बा और अनुपमा से बदला लेना चाहती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें