झलक दिखला जा 11 की हुई पार्टी, अनुपमा फेम सागर पारेख ने मलाइका संग मचाया धमाल

टीवी शो अनुपमा हमेशा ही सुर्खियों में रहता है इतना ही नहीं, उसके एक्टर और एक्ट्रेस भी मीडिया की लाइमलाइट में बने रहते है. बीते दिनों शो के फेम एक्टर सागर पारेख को लेकर खबर आई थी कि वह जल्द ही राजन शाही के पौपुलर शो अनुपमा में वापसी कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sagar Parekh (@sagarparekh0111)


इसी बीच अब सागर पारेख अपनी नई तस्वीरों को चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल एक्टर ने हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की रैपअप पार्टी में धमाल मचाते नजर आए हैं. इस दौरान वह शो को जज कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी संग जमकर पार्टी करते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sagar Parekh (@sagarparekh0111)


बता दें कि इस पार्टी को झलक दिखला जा 11 की जज फराह खान ने होस्ट किया. सागर पारेख की तस्वीरों से साफ है कि ‘झलक दिखला जा 11’ के सभी कंटेस्टेंट्स ने इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सागर पारेख ने कैप्शन में फराह खान का शुक्रिया अदा किया है. एक्टर ने लिखा है, ‘फराह मैम के यहां बीती रात खूब मस्ती हुई. उन्होंने हर किसी का ख्याल रखा. सिंपल सी इस मुलाकात ने ढेर सारी यादें दे दीं. इन खूबसूरत यादों के लिए मैने उनका शुक्रगुजार हूं.’ बता दें कि सागर पारेख की इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Anupamaa की मां करेंगी अनुज को घर लाने की कोशिश, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता?

अनुपमा शो में इन दिनों इमोश्नल ट्रेक चल रहा है  शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है जिससे दर्शक काफी एंटरटेन हो रहे है शो में अब तक दिखाया गया है कि छोटी अनु अनुज से कई सवाल करती है जिसका जवाब अनुज नहीं दे पाते है ऐसे में शो में छोटी अनुज से पूछती है कि मां कहां है? आप उन्हें छोड़कर आ गए है. अनुज छोटी से कुछ भी नहीं कहता है. वो माया से कहता है कि मैं चाहता हूं कि तुम मुझे रोज छोटी से मिलने दो. माया कहती है कि अगर तुम्हें मिलना है तो मेरे साथ इसी घर में रहो. वो माया के साथ रहने से मना कर देता है.

आपको बता दें, कि आगे कहानी में दिखाया गया है कि अनुपमा से उसकी मां कांता और भाई भावेश खाना खाने के लिए कहते हैं.लेकिन वो मना कर देती हैं. अनुपमा का भाई उसे मनाते हुए कहता है कि अगर तुम खाना नहीं खाओगी तो मैं भी भूखा रहूंगा. अनुपमा की मां कांता कहती हैं कि तुम्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. सब कुछ ठीक हो जाएगा. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें अनुपमा की मां कांता अपने दमाद से मिलने के लिए माया के घर जाती है. वो अनुज से वापस चलने को कहती हैं. अनुज कहता है कि मां आप अनुपमा से कहना है कि ये चैप्टर क्लोज हो गया. लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती है आगे दिखाया जाएगी कि बरखा अधिक और अंकुश से कहती हैं कि तुम लोग बिजनेस को संभालने की कोशिश करो। अधिक कहता है कि मैं अनुज और अनुपमा को ढूंढने की कोशिश करूंगा. बरखा अंकुश को बताती हैं कि अनुज माया के साथ है और अनुपमा को उसकी मां संभाल रही है. अधिक ये बात जानकर हैरान हो जाता है कि अनुज माया के साथ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज चाहता है कि अनुपमा उसके पास वापस आ जाए और उसके लिए वो प्लानिंग शुरू कर देता है. वनराज अनुपमा के करीब जाने के लिए सबसे पहले काव्या से तलाक लेना का प्लान बनाता है. वो काव्या को बिना बताए उससे तलाक के पेपर पर साइन ले लेता है. हालांकि काव्या को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें